Kinda pregnant netflix:एक छोटा-सा झूठ और अपने ही लोगों से जलन इंसान को कितनी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है, इन्हीं सब चीजों को दर्शाती फिल्म “किंडा प्रेग्नेंट” को आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज़ कर दिया गया है।
जिसके मुख्य किरदारों की बात करें तो इनमें “एमी शुमर” दिखाई देती हैं जिन्होंने फिल्म में लैनी नाम की लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म का डायरेक्शन टायलर स्प्लीनडर ने किया है, जो इससे पहले “फिफ्टी फर्स्ट डेट्स” और “ग्रोन अप्स” जैसे बेहतरीन अनगिनत फिल्में बना चुके हैं।
“किंडा प्रेग्नेंट” मूवी एक ऐसी कैटेगरी में आती है जिसे देखने के लिए आपको अपना बहुत ही कम समय खर्च करना होगा जोकि मात्र 1 घंटा 12 मिनट की है। आइए जानते हैं फिल्म की कुछ और दिलचस्प बातों के बारे में और करते हैं इसका फुल रिव्यू।
PIC CREDIT IMDB
कहानी:
फिल्म की स्टोरी मुख्य रूप से एमी शुमर (लैनी) के किरदार पर ढाली गई है, जो पेशे से एक स्कूल टीचर है और स्कूल में सब उसे (मिस न्यूटन) के नाम से बुलाते हैं, जिसकी उम्र दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है और शादी का कोई अता-पता नहीं।
क्योंकि हाल ही में लैनी का अपने बॉयफ्रेंड “डेमन वेन्स जूनियर” (डेव) से ब्रेकअप हुआ है, जिस कारण वह काफी मानसिक तनाव से भी गुज़र रही है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लैनी को पता चलता है कि उसकी बचपन की दोस्त जिसे वह इस दुनिया में सबसे ज़्यादा चाहती है,
अब वह प्रेग्नेंट हो चुकी है। जिसे सुनकर लैनी कंफ्यूज हो जाती है कि इस बात को सुनकर वह खुश हो या दुखी, हालांकि जैसे-तैसे वह मामले को संभालती है और अपनी दोस्त को बधाइयां देती है। और कुछ समय बाद लैनी की सुखी ज़िंदगी में (जॉश-लाते) नाम का फूल खिलता है, लैनी की मुलाकात जॉश से एक रेस्टोरेंट में होती है
PIC CREDIT IMDB
और यह मुलाकाते कब दोस्ती में बदल जाती हैं और दोस्ती एक प्यार के रिश्ते में ये दोनों समझ ही नहीं पाते। पर क्योंकि लैनी की बेस्ट फ्रेंड प्रेग्नेंट है और यह बात उसके ज़हन से निकल नहीं रही होती। तभी एक दिन लैनी को प्रेग्नेंट महसूस करने के लिए एक बेबी बंप अपने पेट पर बांध कर रोड पर निकल जाती है, और इस दौरान उसे
लोगों द्वारा खूब सारी इज्जत दी जाती है जैसे: रोड पर चल रहे लोगों द्वारा रास्ता देना, और भीड़ भरी मेट्रो में सीट मिल जाना। इन सब चीजों को देखकर लैनी इतनी ज़्यादा प्रभावित हो जाती है, कि अब वह अपने इस नाटक को आगे भी जारी रखती है। जिसमें आगे चलकर बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे जिससे दर्शकों को खूब सारा मज़ा आने वाला है, जिन्हें जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।
फिल्म की टेक्निकल चीजें:
मूवी की प्रेजेंटेशन काफी बढ़िया है जिसमें इसकी सिनेमैटोग्राफी मुख्य भूमिका निभाती है। फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक और इसकी स्टोरी टॉप नोच क्वालिटी की दिखाई देती है। बात करें इसकी हिंदी डबिंग की उसमें भी आपको किसी भी प्रकार की शिकायत देखने को नहीं मिलेगी।
खामियां:
फिल्म किंडा प्रेग्नेंट मुख्य रूप से वयस्क दर्शकों को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है, जिनकी शादी हो चुकी है या फिर होने वाली है। जिस कारण इससे नई उम्र के दर्शक कनेक्ट नहीं कर सकेंगे।
Motherhood is a beautiful journey. This is not that story.
— Netflix (@netflix) January 7, 2025
Kinda Pregnant is due February 5. pic.twitter.com/ciApV3FaOI
अच्छी चीजें:
फिल्म की स्टोरी राइटिंग करने वाले व्यक्ति की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है, जिसे डायने हौन्सेल ने तैयार किया है। साथ ही अगर बात करें मुख्य किरदार में नज़र आई एक्ट्रेस एमी शुमर की तो उन्होंने अपने रोल को निभाने में अपनी पूरी जान झोंक दी है।
निष्कर्ष:
यदि आपको कॉमेडी और ड्रामा फिल्में देखना पसंद हैं तो आप फिल्म किंडा प्रेग्नेंट को बिल्कुल भी मिस ना करें। जिसे आज 5 फरवरी 2025 के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है।
जिसमें आपको लड़कियों से जुड़े हुए एक काफी अहम हिस्से और परेशानि के बारे में जानने को मिलेगा। बात करें इसके पैरेंटल गाइडलाइन की तो फिल्म में बहुत सारे डबल मीनिंग जोक्स और स्टेट फॉरवर्ड डायलॉग डाले गए हैं, जो की इंडियन फैमिलीज के साथ बैठकर देखने में बिल्कुल भी सूटेबल नहीं हैं।
फिल्मीड्रिप रेटिंग- 5/3 ⭐ ⭐ ⭐
READ MORE
एक्ट्रेस बनने का था सपना बन गई आइटम सांग डांसर, एक भी गाना नहीं हुआ फ्लॉप, नोरा फ़तेही जन्मदिन।