Aryan khan web series full title revealed:आर्यन खान, जो अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर करने जा रहे हैं, अपनी नई वेब सिरीज़ के साथ। जिसका नाम फिलहाल सीक्रेट रखा गया है, और इसके नाम का खुलासा कुछ दिनों के बाद किया जाएगा।
पर क्योंकि आप फिल्मीड्रिप के दर्शक हैं, इस लिए आपको मिलेगा एक्स्ट्रा फायदा। जिसमें आप इस आर्टिकल के ज़रिए जान सकेंगे, इस वेब सीरीज का पूरा नाम।
He's in his jeeyo, khush raho, muskurao era 🥹 pic.twitter.com/UBrYt9WyCp
— Netflix India (@NetflixIndia) February 4, 2025
पर उससे पहले आइए जानते हैं सीरीज के बारे में कुछ अहम जानकारियां। आर्यन की आने वाली इस सीरीज की कहानी खुद आर्यन खान ने ही लिखी है, जिसे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज भी कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं क्या होगी इसकी कहानी और क्या है आर्यन की इस वेब सीरीज का पूरा नाम।
रिलीज़ डेट:
फिलहाल इसकी रिलीजिंग डेट तो कंफर्म नहीं की गई है पर इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म कंफर्म कर दिया गया है। जिसे आप जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकेंगे। जिसका निर्देशन खुद आर्यन खान ने किया है।
आर्यन खान की वेब सीरीज का पूरा नाम:
जैसा कि आप जानते हैं फिलहाल इस शो का टीजर ही लॉन्च किया गया है, और इसके नाम को भी छुपाया गया है। पर हम आपको बता दें आर्यन खान की इस आने वाली नई वेब सीरीज का पूरा नाम “द बास्टर्डस ऑफ बॉलीवुड” है।
हालांकि इस जानकारी को फिलहाल काफी टॉप सीक्रेट रखा गया है और सबसे पहले इसके नाम का खुलासा हमारी वेबसाइट के द्वारा ही किया जा रहा है।
Picture toh saalon se baki hai par show toh ab shuru hoga.
— Netflix India (@NetflixIndia) February 3, 2025
Witness Aryan Khan’s take on Bollywood… The Ba***ds of Bollywood, coming soon.#TheBadsOfBollywood#TheBadsOfBollywoodOnNetflix#NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/dP9WcDack7
निष्कर्ष:
नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज द बास्टर्डस ऑफ बॉलीवुड के प्रमोशन में खुद बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान लगे हुए हैं। जिसे देखते हुए यह उम्मीदें बंध रही हैं कि आर्यन कि यह सीरीज रिलीज होते ही ट्रेंडिंग सेक्शन में सबसे ऊपर चढ़ जाएगी।