कोरिया की बेस्ट कलाकार मून गा-यंग जैसी बेहतरीन कलाकार के अगर आप फैन हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि फरवरी का अपकमिंग शो जिसका नाम माय डिअर्स्ट नेमेसिस है, उसका ट्रेलर भी दर्शकों के बीच रिलीज़ कर दिया गया है जिसने रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिल में हलचल मचा दी है।
जिस तरह इस शो का ट्रेलर है उससे पता चलता है कि यह शो इस साल आने वाले कोरियन ड्रामा में से वन ऑफ़ द बेस्ट शो होने वाला है। कोरियन भाषा में बने इस शो की हाइप रिलीज़ से पहले ही बहुत ज़्यादा बनी हुई है।
माय डिअर्स्ट नेमेसिस ट्रेलर रिव्यू
टी वी एन पर रिलीज़ होने वाला अपकमिंग शो जिसका नाम माय डिअर्स्ट नेमेसिस है, का नया ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में ही आपको योंग सेयोंग से परिचित कराया जाएगा जिसकी मुलाकात डिपार्टमेंट स्टोर के स्ट्रेटजी डिवीजन में डायरेक्टर की पोस्ट पर नियुक्ति के लिए बान जू येओन से होती है।
जो अगले ही क्षण में खुद को इस पोस्ट के लिए एकमात्र उपयुक्त कैंडिडेट साबित करने की कोशिश में लग जाता है। जिसका कहना है कि वह उस समूह का उत्तराधिकारी बनने के योग्य है।
इसके बाद बान जू येओन की मुलाकात बेक सू-जेओंग से होती है जो एक बहुत ही हार्ड वर्किंग और टैलेंटेड योजना प्रभाग की टीम लीडर है।जिसे लोग डायरेक्टर किलर के नाम से भी जानते हैं क्योंकि सू जेओंग हक़ की लड़ाई के लिए अपने मालिक से भी भिड़ने में हार नहीं मानती है।
आगे ट्रेलर में आपको देखने को मिलेगा कि बान जू-येओन उस पोस्ट के लिए नियुक्त कर दिया जाता है इसके बाद बेक सू-जेओंग,बान जू-येओन का एक गहरा राज जान लेती है जो उसकी दोहरी ज़िंदगी से जुड़ा हुआ है जिसमें वह ब्लैक ड्रैगन की ज़िंदगी जी रहा होता है। अब सू जेओंग के दिल में यह गलतफहमी बैठ जाती है कि इस नई नियुक्ति के लिए ज़रूर उसके बॉस का भी हाथ है जो इस सच के बारे में जानता है।
क्या सू जेओंग की यह गलतफहमी दूर हो पाएगी? यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जिसकी कहानी एक ऐसी लव स्टोरी को प्रस्तुत करती है जिसमें दो प्यार करने वाले एक दूसरे से लगभग 16 साल पहले गेम प्लेयर के पात्रों के रूप में मिल चुके हैं।
जिसके अनुसार सू जेओंग के दिल में जू येओन की पहचान ब्लैक ड्रैगन के रूप में होती है। किस प्रकार इन दोनों की नफरत प्यार में बदलेगी यह शो इस पूरी कहानी को आपके सामने बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दिखाता है।
जिसे आप 17 फरवरी 2025 से टी वी एन पर देख सकेंगे।
READ MORE