My Dearest Nemesis Trailor Review:16 साल पहले के जानी दुश्मन, कैसे बदले दो प्यार करने वालों में, जानिए इस अपकमिंग शो में

My Dearest Nemesis Trailor Review

कोरिया की बेस्ट कलाकार मून गा-यंग जैसी बेहतरीन कलाकार के अगर आप फैन है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि फरवरी का अपकमिंग शो जिसका नाम माई डिअरेस्ट नेमेसिस है, उसका ट्रेलर भी दर्शकों के बीच रिलीज कर दिया गया है जिसने रिलीज होते ही दर्शकों के दिल में हलचल मचा दी है।

जिस तरह इस शो का ट्रेलर है उससे पता चलता है कि यह शो इस साल आने वाले कोरियन ड्रामा में से वन ऑफ़ द बेस्ट शो होने वाला है। कोरियन भाषा में बने इस शो की हाइप रिलीज़ से पहले ही बहुत ज्यादा बनी हुई है।

बात करें अगर इस अपकमिंग शो के कलाकारों के बारे में तो इसमें आपको मून गा यंग के साथ चोई हीयूँ वूक,
इम शे-मी, क्वाक सी यांग,किम यंग आह आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

17 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाले इस शो का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पहले ट्रेलर का रिव्यू ऑलरेडी हमारी साइट पर आपको मिल जाएगा।आइये करते हैं इस दूसरे ट्रेलर का रिव्यू,जानते हैं कैसा है इस शो का रिलीज किया गया ट्रेलर।

माय डिअरेस्ट नेमेसिस ट्रेलर रिव्यू-

टी वी एन पर रिलीज होने वाला अपकमिंग शो जिसका नाम माय डियरेस्ट नेमेसिस है, का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में ही आपको योंग सेयोंग से परिचित कराया जायेगा जिसकी मुलाक़ात डिपार्टमेंट स्टोर के स्ट्रेटजी डिवीजन में डायरेक्टर की पोस्ट पर नियुक्ती के लिए बान जू येओन से होती है।

जो अगले ही क्षण में खुद को इस पोस्ट के लिए एकमात्र उपयुक्त कैंडिडेट साबित करने की कोशिश में लग जाता है। जिसका कहना है कि वह उस समूह का उत्तराधिकारी बनने के योग्य है।

इसके बाद बान जू येओन की मुलाकात बेक सू-जेओंग से होती है जो एक बहुत ही हार्ड वर्किंग और टैलेंटेड योजना प्रभाग की टीम लीडर है।जिसे लोग डायरेक्टर किलर के नाम से भी जानते हैं क्योंकि सू जेओंग हक़ की लड़ाई के लिए अपने मालिक से भी भिड़ने में हार नहीं मानती है।

My Dearest Nemesis Trailor Review

PIC CREDIT X

आगे ट्रेलर में आपको देखने को मिलेगा की बैन जू-येओन उस पोस्ट के लिए नियुक्त कर दिया जाता है इसके बाद बेक सू-जेओंग,बान जू-येओन का एक गहरा राज जान लेती है जो उसकी दोहरी जिंदगी से जुड़ा हुआ है जिसमें वह ब्लैक ड्रैगन की जिंदगी जी रहा होता है। अब सू जेओंग के दिल में यह गलतफहमी बैठ जाती है कि इस नई नियुक्ति के लिए जरूर उसके बॉस का भी हाथ है जो इस सच के बारे में जानता है।

क्या सू जेओंग कि यह गलतफहमी दूर हो पाएगी? यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जिसकी कहानी एक ऐसी लव स्टोरी को प्रस्तुत करती है जिसमें दो प्यार करने वाले एक दूसरे से लगभग 16 साल पहले गेम प्लेयर के पात्रों के रूप में मिल चुके है।

जिसके अनुसार सू जेओंग के दिल में जू येओन की पहचान ब्लैक ड्रैगन के रूप में होती है। किस प्रकार इन दोनों की नफ़रत प्यार में बदलेगी यह शो इस पूरी कहानी को आपके सामने बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दिखाता है।

जिसे आप 17 फरवरी 2025 से टी वी एन पर देख सकेंगे।

READ MORE

Toaster Trailer:राजकुमार राव का कंजूसी भरा अंदाज जो आपको दीवाना बना दे।

ओम भीम बुश हिंदी में कब और कहा देखे

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment