वली मोहनदास के डायरेक्शन में बनी तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म, जिसे 10 जनवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। शेन निगम और ऐश्वर्या दत्ता की मुख्य भूमिका वाली मद्रास्कारण फिल्म को एस आर प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूसर जगदीश के द्वारा बनाया गया है। वली मोहनदास जो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं उन्हीं के द्वारा फिल्म की कहानी भी लिखी गई है।
बात करें अगर फिल्म के रनिंग टाइम की तो 2 घंटे के आसपास का समय आपको इस फिल्म को देखने के लिए देना होगा।थिएटर्स में रिलीज हो चुकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दिया है
लेकिन एक अच्छी कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग की वजह से लोग इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए बेकरार हैं, स्पेशली वो लोग जिन्होंने फिल्म को थिएटर पर मिस कर दिया है।आइये जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में कैसी है फिल्म की कहानी, कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म हमें देखने को मिलेगी।
मद्रास्कारण स्टोरी –
फिल्म की कहानी की शुरुआत सत्यमूर्ति उर्फ सत्या नाम के एक इंजीनियर से होती है, वैसे तो यह एक इंजीनियर होता है लेकिन खेती में इंटरेस्ट होने के कारण अपने गाँव कोविलपट्टी में रहने वाला ये इंजीनियर एक किसान में बदल जाता है।
कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब सत्यामूर्ति नाम के बंदे को जान से मारने के लिए इस पर अचानक से हमला किया जाता है। जिसके बाद उसे पता चलता है कि ये हमला करवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी के गाँव में रहने वाला सिंगम नाम का एक बंदा है।
सिंगम और सत्यामूर्ति के बीच में किस बात की दुश्मनी है जिसकी वजह से सिंगम,सत्यामूर्ति और उसके परिवार को मरना चाहता है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
मद्रास्कारण ओटीटी रिलीज़ डेट एंड प्लेटफार्म-
तमिल लैंग्वेज की ये फिल्म जिसमें कलैयारसन फिल्म के विलेन,सिंगम के रोल को निभाते हैं एक्शन थ्रिलर और फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म है। बात करें अगर इसके ओटीटी रिलीज़ की तो ये फिल्म हमें 7 फरवरी 2025 को तमिल आहा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।
READ MORE


