हर हफ्ते की तरह इस बार भी फिल्मीड्रिप के द्वारा फिल्मों के दीवानों के लिए हर हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। कौन-कौन सी फिल्में फरवरी के इस पहले हफ्ते में रिलीज हो रही है आईए जानते हैं-
3 फरवरी 2025
तीन तोलयाचे मंगलसूत्र
दिनेश काले द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म जिसमें शांतनु भामरे,दिनेश काले,प्राची थोराट के साथ प्रीति पॉल जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। मराठी भाषा में बनी यह ड्रामा फिल्म है जिसका प्रोडक्शन निर्जरा इंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया है। यह फिल्म 3 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
6 फरवरी 2025
विदामुयार्ची
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे तमिल भाषा में बनाया गया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं मगिज थिरुमेनी और फिल्म की कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है जिसमें मुख्य कलाकारों में आपको संजय दत्त, तृषा कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा, अजीत कुमार, प्रिया भवानी शंकर, अर्जुन सरजा,अरुण विजय, अर्जुन दास और निखिल नायर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म भी 6 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है,जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 34 मिनट का है।
सांगवी एंड संस
यह एक ड्रामा फिल्म है जिसमें मनोज जोशी, हितेन तेजवानी और कोमल ठक्कर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी जिसे डायरेक्शन दिया है चंद्रेश भट्ट ने और कहानी लिखी है अर्चना देसाई ने।
फिल्म की कहानी नवनीत राय संघवी और उसकी फैमिली के साथ आगे बढ़ती है।6 फरवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली फिल्मों में ये भी एक फिल्म है जिसे आप इस हफ्ते एन्जॉय कर सकते हैं।
7 फरवरी 2025
थंडेल
एक्शन एडवेंचर रोमांस और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 25 मिनट है, फिल्म को डायरेक्शन दिया है चंदू मंडेटी ने और कहानी लिखी है कार्तिक घीता ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको साई पल्लवी ,नागा चैतन्य अक्कीनेनी, सुंदीप रेड्डी पलापर्थी,किशोर और शिवा आलापति जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
इस फिल्म की कहानी श्रीकाकुलम में पकड़े गए फिशरमैन की कहानी दिखाती है जो इंटरनेशनल लेवल पर पाकिस्तानियों के द्वारा पकड़ा जाता है। ये फिल्म भी 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।
लवयाप्पा
7 फ़रवरी 2025 को जुनैद खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें खुशी कपूर और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी।फिल्म को डायरेक्शन दिया है अद्वैत चन्दन ने और कहानी लिखी है स्नेहा देसाई, प्रदीप रंगनाथन ने।ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसे फैंटम फिल्म्स और एजीसी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनाया गया है।
बैडएस रविकुमार
एक्शन से भरपूर यह एक म्यूजिकल ड्रामा है जिसमें मुख्य भूमिका में हिमेश रेशमिया जैसे कलाकार के साथ सनी लियोनी और कृति कुल्हारी जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे। फिल्म के डायरेक्टर हैं कीथ गोम्स और कहानी लिखी है हिमेश रेशमिया,कुशल वेद बक्शी, बंटी राठौर ने।
फिल्म की कहानी हिमेश रेशमिया की पिछली फिल्म एक्सपोज की कहानी को आगे के लेवल पर ले जाएगी जिसकी कहानी 10 विलेन के साथ आगे बढ़ती हुई देखने को मिलेगी। इस म्यूजिकल फिल्म को 7 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा जो फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है।
माय मेलबॉरने
ऑस्ट्रेलिया में बनी इस फिल्म को इंग्लिश, हिंदी, बंगाली के साथ सभी ऑस्ट्रेलियाई लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा। कॉमेडी ड्रामा से भरी इस फिल्म की कहानी ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर के साथ आगे बढ़ती है जो सेक्सुअलिटी, रेस और जेंडर से जुड़ी कहानी दिखाती है।आपको एंटरटेनमेंट का एक अलग एक्सपीरियंस हमको देखने के बाद मिलेगा जो 7 फरवरी 2025 को रिलीज कर दी जाएगी।
होशियार सिंह
उदय प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी यह पंजाबी फिल्म जिसकी कहानी लिखी है जगदीप सिंह वारिंग ने 7 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
मुख्य कलाकारों में पंजाबी सिनेमा जगत के बेहतरीन कलाकार सुखविंदर चहल, सिमी चहल, सतिंदर सरताज,सीमा कौशल, राणा रणबीर,मलकीत रॉनी, नेहा दयाल और बी एन शर्मा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी कैसे टीचर के साथ आगे बढ़ती है जिसने शुरुआत से ही शिक्षा को अस्वीकार किया था लेकिन आगे जाकर वह टीचर बन जाता है जिसके लिए उसे किस तरह की परेशानियों का सामना करना होता है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
ओका पठाकम प्रकारम
तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है इसके डायरेक्टर हैं विनोद विजयन और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में समुथीरकानी, आशिमा नरवाल, साई राम शंकर, श्रुति सोढ़ी और पल्लवी गौड़ा जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग के साथ आपको एंटरटेन किया जाएगा। विहारी सिनेमा और विनोद विजयन फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म आपको इस हफ्ते देखने को मिल जाएगी।
एक राधा एक मीरा
मराठी भाषा में बनी फिल्म जिसे महेश मांजरेकर जैसे डायरेक्टर के निर्देशन में बनाया गया है 7 फरवरी 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी के लेखक हैं किरण यगनोपवित। रोमांस से भरी इस फिल्म में आपको गश्मीर महाजनी,मृण्मयी देशपांडे, सुरभि भोसले और महेश मांजरेकर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
नारायनीनते मूंनान्मक्कल
एक घंटा 48 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसे मलयालम भाषा में बनाया गया है, 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। कॉमेडी साबरी’एस फिल्म को शरण वेणुगोपाल ने अपने डायरेक्शन में बनाया है जिसकी कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। बात करने का मुख्य कलाकारों की तो जोजो जॉर्ज, सूरज वेंजaramमूडूऔर एलेंसियर ले लोपेज जैसे कलाकारों के साथी फिल्म की कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
लेट्स मीट
एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी कहानी निखिल और प्रिया के साथ आगे बढ़ती है जिसमें से एक टीवी एक्टर है तो दूसरा फाइनेंस प्रोफेशनल है। किस तरह दोनों अपने काम को बीच में रोक कर सोशल मीडिया पर एक दूसरे से मिलते हैं आगे बढ़ते हैं यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं विक्की संधू और कहानी लिखी है अनिल अक्की ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको तनुज विरवानी, सुमन, अनिला खरबंदा, दृष्टि महेश्वरी आदि जैसे बेस्ट कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
सालाते सालानाते
यह एक मिस्टीरियस कहानी के साथ बनी फिल्म है इसके डायरेक्टर हैं संतोष कोहली और कहानी लिखी है संतोष कोहली के साथ श्रीकांत बोझेवर,तेजेश घडगे ने।
बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो छाया कदम,सैनकीत कमात,संतोष कोहली,उपेंद्र लिमाये, मंगला और समीर जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ फिल्म को बनाया गया है। मराठी भाषा में बनी इस फिल्म को 7 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
लवडेल
इंडियन ड्रामा थ्रिलर फिल्म जिसका रनिंग टाइम एक घंटा 46 मिनट का है, मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म को वीनू श्रीधर ने डायरेक्शन दिया है और इन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में आपको बगियो जॉर्ज, रमा शुक्ला, रेशमा, जसप्रीत कौर, मनीष कैथराम और मीनाक्षी अनीश जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
अनलॉक राघव
कन्नड़ लैंग्वेज में बनी ये एक इंट्रेस्टिंग फिल्म है जिसे 7 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा। मयूरा मोशन पिक्चर्स और सत्या पिक्चर्स के द्वारा इस फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है जिसमें दीपक मधुबन का डायरेक्शन देखने को मिलेगा और फिल्म की कहानी लिखी है डी सत्या प्रकाश ने। मुख्य कलाकारों में आपको रेचल डेविड, साधु कोकिला, अविनाश, रमेश भट्ट, मिलिंद गौतम और धर्मन्ना कादूर जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म भी 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
नीरू कुल्ला 35 कि.मी.
रमेश प्लासी के निर्देशन में बनी एक फिल्म जिसकी कहानी लिखी है बिटला कृष्ण प्रसाद ने के कलाकारों में आर लिटिल स्टार,रिधि ओबेरॉय,चंद्र तेजा और मधु टिल्लू जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी नीरूकुल्ला नाम के गाँव की एक वास्तविक घटना पर आधारित है जहां बने मंदिर से मूर्ति चुराने के बाद चोर के दोस्त की मृत्यु हो जाती है इसके पीछे के छुपे राज को जानने के लिए आपके फिल्म देखनी होगी जिसे 7 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
विश्वासथा
रोमांस से भरी है फिल्म इसके डायरेक्टर हैं निकुंज मोदी और मुख्य कलाकारों मे निकुंज मोदी के साथ सोनम लंबा, कल्पना गगदेकर, प्रशांत बरोट और हिना वरदे जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह गुजराती लैंग्वेज में बनी एक फिल्म है, जिसे 7 फरवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा।
भाईमोन दा
यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है इसके डायरेक्टर हैं सासानका समीर और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में आपको बोनदीप शर्मा, कौशिक भारद्वाज और जैसे श्री भगवान जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आसामी भाषा में बनी इस फिल्म को 7 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा। जिसे जील प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
The Recruit Season 2 Review: नेटफ्लिक्स की इस सीरीज ने एक्शन दृश्यों की कोरियोग्राफी ने जीता दिल