Deva Remake: देवा कन्फर्म रीमेक मुंबई पुलिस

Deva Remake Confirmed

शाहिद कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की देवा मुंबई पुलिस का रीमेक तो नहीं है पर हां एक अच्छा खासा कंटेंट ज़ोरूर देगी। इसके ट्रेलर ने वो बज बना लिया था जो इसे बनाना चाहिये था।

पर जिस तरह से लोग इसे सिनेमा घरो में देखने के लिए पहुंच रहे है उसे देख तो ऐसा ही लग रहा है के यह फिल्म सिनेमा घरो से कही ज्यादा ओटीटी पर पसंद की जाने वाली है।

दो घंटे छत्तीस मिनट के रन टाइम में बनी देवा मुंबई पुलिस का रीमेक है जिसे फिल्म के मेकर ने आखिर तक छिपा कर रक्खा था। कहानी में देवा को उसके दोस्त की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते दिखाया गया है।

फिर होता है देवा का एक एक्सीडेंट और इस एक्सीडेंट में जाती है इसकी याददाश्त तब यह दोबारा से उसी केस को री इन्वेस्टीगेशन करना शुरू कर देता है अब इसको अपनी याददाश्त वापस लाने के साथ केस के पीछे क्या चल रहा है उसका भी पता लगाना है।

अब यह सरफिरा कितना कामयाब होता है इसके लिए देखनी होगी यह फिल्म अगर आपने मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस देख रक्खी है तब देवा को देखते वक़्त आपको ऐसा लगेगा के आप वही पुरानी फिल्म अच्छे विजुवल और परफॉर्मेंस के साथ देख रहे है।

देवा में जो थोड़ा बदलाव किया गया है वो है इसका कलाइमेक्स ,शुरवात में देवा मुंबई पुलिस से एडिटिंग के माध्यम से थोड़ा अलग दिखने की कोशिश करती है,ताकि यह रीमेक न लगे। ट्रेलर से ही यह अंदाज़ा लगा लिया गया था के यह मुंबई पुलिस का रीमेक होने वाली है पर मेकर ने अपना दिमाग लगा कर चालाकी दिखाते हुए इस बात को सरे से ख़ारिज कर दिया के यह रीमेक नहीं है।

शुरवाती पहले भाग को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे मास ऑडियंस पूरी तरह से जुडी रहे। अगर आपने इसका ओरिजनल वर्जन नहीं देखा है तब एक बार देवा देखि जा सकती है टाइम पास के लिए।

देवा का प्रोडक्शन वैलु काफी हाई है। पर एडिटिंग काफी ब्लो एवरेज फिल्म की मिस्ट्री कुछ लोगो के दिमाग को हिला सकती है पर अगर आप एक प्रो दर्शक है तब यह निराशा ही देकर जाती है। पूजा हेगड़े की लव स्टोरी और इसके कैरेक्टर को जिस तरह से खींचा गया है इसे कम कर के यह फिल्म थोड़ी और छोटी की जा सकती थी।

मेकर अगर चाहते तो देवा को दो घंटे में ही सिमटा सकते थे। कहानी अपनी लेंथ की वजह से थोड़ा ड्राप जाती है। एक्शन को लेकर जो हाइप बनायीं गयी थी यहां वैसा कुछ देखने को नहीं मिलता जिस तरह से इतना पैसा खरचा कर के देवा बनाई गयी है उसे देख ऐसा लगता है के मेकर नयी ऑडियंस को आकर्षित करने में कामयाब हो जायेगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bhay Series Trailer: भूतों के कारण मारे गए गौरव तिवारी की सच्ची कहानी पर आधारित वेब सीरीज अभय।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment