Bhay Trailer:भूतों के कारण मारे गए गौरव तिवारी की सच्ची कहानी पर आधारित वेब सीरीज अभय।

Bhay horrer web series amzone mx player trailer breakdown in hindi

Bhay horrer web series amzone mx player trailer breakdown in hindi:भारत के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर (गौरव तिवारी) जिन्होंने अपने जीवन काल में अनगिनत हॉरर इंसिडेंट्स को सॉल्व किया था। हालांकि कुछ अनजान कारणों से 7 जुलाई साल 2016 के दिन गौरव की मृत्यु हो गई थी।

इन्हीं की ज़िंदगी से जुड़ी मिस्ट्री को सुलझाती हुई वेब सीरीज (भय) को जल्द ही अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज कर दिया जाएगा,जोकि गौरव की मौत से जुड़ी सच्ची घटना पर आधारित है।

वेब सीरीज के मुख्य किरदार में करन टेकर और कलकी कोचलिंन भी नजर आती हैं। जिन्हें आपने इससे पहले बहुत सारी फिल्मों में देखा होगा जिनमें शैतान, यह जवानी है दीवानी, देव डी और शंघाई जैसी बेहतरीन मूवीज शामिल हैं। आईए जानते हैं क्या होगी वेब सीरीज भय की रिलीज डेट और कहानी।

ट्रेलर ब्रेकडाउन-

वेब सीरीज में अभी (करन टेकर) ने गौरव तिवारी की तरह ही एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की भूमिका निभाई है,”पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर अर्थात वे लोग जो भूतों से बातचीत करते हैं और उन्हें भगाते हैं”। साथ ही ट्रेलर को देखकर यह भी प्रतीत हो रहा है,कि कलकी कोचलिन ने गौरव तिवारी की दोस्त का किरदार निभाया है।

जो अब गौरव की मौत से जुड़े हुए रहस्यों से पर्दा उठाना चाहती हैं क्योंकि जिस तरह से गौरव की बॉडी संदिग्ध हालत में उनके घर से बरामद हुई थी किसी भी एंगल से सुसाइड बिल्कुल भी नहीं हो सकती। इसी केस की इन्वेस्टीगेशन के लिए कलकी अपने दोस्त अभी की सहायता लेती हैं

अब क्या यह सभी मिलकर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की मौत की सच्चाई से पर्दा उठा सकेंगे यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी ये सीरीज। हालांकि प्रेजेंट टाइम में इस इंसिडेंट को गुजरे अब तकरीबन 9 साल हो चुके हैं लेकिन फिर भी जिस तरह से गौरव ने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई थी उन्हें अब भी लोग भूल न सके हैं। जिसके चलते इस वेब सीरीज के हिट होने के चांसेस और भी ज्यादा हैं।

रिलीज़ डेट-

फिलहाल इसकी रिलीज डेट को टू अनाउंस नहीं किया गया है पर फिल्में ड्रिप के अनुमान अनुसार इसे फरवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है। जैसे ही एमएक्स प्लेयर द्वारा इस सीरीज की रिलीज डेट कंफर्म की जाएगी, आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट पर सूचित कर दिया जाएगा।

बुलेट पॉइंट-

हॉरर का तड़का-

भय वेब सीरीज में आपको भर भर कर गूसबंप्स मोमेंट देखने को मिलने वाले हैं। जिनमें अधिकतर शॉट्स को रात में फिल्माया गया है पर कुछ ऐसे भी दृश्य देखने को मिलते हैं जिन्हें दिन के समय फिल्माया गया है जो कि आपको डराने के लिए काफी कारगर भी साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

सच्ची घटना से प्रेरित-

अब जैसा कि गौरव तिवारी अपनी फील्ड के पहले पैरानॉर्मल एक्स्पर्ट थे और जिस तरह से उनकी कहानी को इस वेब सीरीज के माध्यम से दिखाने की कोशिश की जा रही है वह देखने में काफी प्रभावपूर्ण दिखाई दे रही है साथ ही सीरीज में दिखाए गए सभी इंसीडेंट सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। जोकि इसकी कहानी को और भी ज्यादा बिल्डअप करने में सहायक होंगे।

READ MORE

First Copy Trailer Breakdown:मुनव्वर बनेंगे पायरेटेड फिल्मों के मसीहा।


पत्नी और पति के दोस्त का मर्डर,इल्जाम पति पर अब आखिर कातिल कौन ?

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment