Our Secret:आज हम अपने इस आर्टिकल में रिव्यू करने जा रहे है अवर सीक्रेट का ये एक चाइनीज़ ड्रामा शो है इस पूरी सीरीज में 24 एपिसोड है और बात करे अगर इस के एपिसोड की लेंथ की तो हर एपिसोड की लेंथ है लगभग चालीस से पैतालिस मिनट की है । इस शो को आप मिनी टीवी पर देख सकते है। सबसे अच्छी बात इस शो की ये है के इसे हिंदी डबिंग में उतारा गया है। हिंदी डबिंग की अगर बात की जाए तो वो बहुत टॉप कुवालटी की,की गई है।
फिल्म की डबिंग पर काफी पैसा खरचा किया गया है। फिल्म की डबिंग सुन कर आपको कही से भी नहीं लगने वाला है के आप कोई सस्ती डबिंग सुन रहे है। इसकी कहानी एक यूथ ड्रामा को दिखाती है। फिल्म की मेंन एक्ट्रेस अपने हीरो के मोहल्ले में आती है और रहने लगती है दोनों फैमिली मेंबर एक दूसरे को अच्छे से जानते है फिर ये दोनों करैक्टर आपस में मिलने जुलने लगते है और प्यार की शुरुवात होने लगती है ।
अब यहाँ पर आपको बहुत सारे ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलने वाले है। जिसका आप फिल्म को देख कर ही पता लगा सकते है इसके लिए आप को ये फिल्म देखनी होगी। फिल्म में आपको हिडेन लव करेक्टर देखने को मिलता है। सीरीज के दोनों ही करेक्टरो ने बहुत ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दी है। दोनों ही कपल फिल्म में बहुत क्यूट दिखाई दे रहे है।
दोंनो की कमेस्ट्री को डायरेक्टर ने बखूबी ढंग से हमारे सामने पेश किया है वो देखते ही बनता है। अगर आप रोमांटिक ड्रामा सीरीज देखने के शौक़ीन है या आप प्यार में पड़े हुए एक आशिक़ है तो ये फिल्म आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होने वाली है। प्रोडक्शन वैलु ,bgm,सिनेमाटोग्राफी सब कुछ अच्छे से पेश किया गया है कही से भी इनमे कोई कमी देखने को नहीं मिलती है।
फिल्म की स्टोरी को ऐसे दिखाया गया है जिसे देखते टाइम आप को ऐसा लगने वाला है के ये एक सच्ची घटना है इस तरह से सभी करेक्टरो ने परफॉर्मेंस दिया है जिसका कोई जवाब नहीं है।
फिल्म में बहुत से फनी सीन भी है फिल्म में स्कूल के रोमांस को भी दिखाया गया है जिसको देख कर आप को अपने हाईस्कूल की याद तो जरूर आने वाली है। फिल्म की अगर ड्रॉ बैक की बात की जाये तो इस सीरीज में बहुत से करेक्टर ऐसे भी है जिनके होने न होने से इस सीरीज पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ऐसा लगता है के इनको सीरीज को लम्बा करने के लिए ही लिया गया था पर अगर छोटी-छोटी चीज़ो को इग्नोर किया जाए तो ये एक बढ़िया सीरीज है। अगर आप को स्कूल यूथ एडल्ट ड्रामा देखना अच्छा लगता है तब आप इस सीरीज पर अपना टाइम दे सकते है।