Upcoming Korean Drama in may

Upcoming Korean Drama in may

Upcoming Korean Drama in may :अगर आप कोरियन फिल्म देखने के शौक़ीन है तो हम अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे है के इस महीने कौन-कौन सी कोरियन ड्रामा फिल्म सीरीज रिलीज़ होने वाली है। सबसे पहले बात करते है नेटफिलिक्स की तो नेटफिलिक्स पर एक के ड्रामा रिलीज़ कर दिया गया है जसिका नाम है फ्रंक्ली स्पीकिंग ये ड्रामा अभी हिंदी में नहीं आया है अगर आप इसकी ओरिजनल भाषा में देख सकते है तो देख लें।

नेटफिलिक्स पर ही एक और सीरीज शुरू करि गयी है जसिका नाम है। ए टिपिकल फैमिली इस फिल्म में एक फैमिली की स्टोरी दिखाई गयी है। जिस फैमिली के सभी मेंबर के पास सुपर नेचुरल पावर होती है। अगर आपको सुपर के ड्रामा देखने का शौक है तब आप इस फिल्म को देख सकते है ये फिल्म अभी तक हिंदी डब्ड वर्जन में नहीं आयी है।

बात करते है एक और के ड्रामा की जिसका नाम है सुपर रिच इन कोरिया ज्यादा तर अच्छी सीरीज को नेटफिलिक्स हिंदी में डब्ड कर देती है पर इस सीरीज को अभी हिंदी वर्जन में डब्ड नहीं किया गया है।

द 8 शो 17 मई को रिलीज़ किया जाना है इस शो के सभी एपिसोड एक साथ रिलीज़ किये जाएगे इस कोरियन ड्रामा को नेटफिलिक्स पर हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है। 19 मई को नेटफिलिक्स पर एक जापानी फिल्म आने वाली है फिल्म का नाम यही गोल्डन कामऊ ये फिल्म हिंदी डब्ड में नहीं आने वाली है।


नेटफिलिक्स पर इसी महीने एक हॉलीवुड की फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है फिल्म का नाम है एटलस और ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है 24 मई को ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है ये थे बड़े कंटेंट जो आपको नेटफिलिक्स पर देखने को मिलेंगे।

हॉटस्टार की अगर बात की जाए तो इस महिने हॉटस्टार पर आपको 15 मई को एक के ड्रामा देखने को मिलने वाला है अंकल सैमसिक ये फिल्म हिंदी डब्ड में नहीं आने वाली है विकी के प्लेटफार्म पर हमें एक के ड्रामा देखने को मिलने वाला है जिसका नाम है। मिडनाइट रोमांस इन हैंगवान इस के डर्मा की चर्चा काफी है और इसकी हाइप भी बहुत बनी हुई है। इस के ड्रामा के आने के बाद हम इसकी समीक्षा जरूर करेंगे।

Shreyas Talpade: Is Co Vaccine Reason Behind Heart Attack?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment