Sara Ali Khan Upcoming Movies: सारा अली खान की आगामी फिल्में, नाम और पक्की रिलीज़ डेट

Sara Ali Khan Upcoming Movies Name And Confirm Release Date

24 जनवरी 2025 के दिन रिलीज़ हुई फिल्म स्काई फोर्स, जिसमें मुख्य किरदारों में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया के साथ-साथ सारा अली खान भी दिखाई दीं।

फिलहाल यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, जिसे पूरे भारत में लगभग 4,900 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म में सारा अली खान ने वीर पहाड़िया की पत्नी का रोल निभाया है, जिसकी कहानी एक सच्ची घटना और हमारे देश के परमवीर चक्र से सम्मानित वीर पुरुष की कहानी पर आधारित है।

जहां एक ओर दर्शक वीर पहाड़िया के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, तो वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान की बेटी सारा की आने वाली फिल्मों को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। आइए जानते हैं, कौन-सी हैं सारा अली खान की वो फिल्में, जो हमें आने वाले समय में देखने को मिलेंगी।

ऐ वतन मेरे वतन

सारा अली खान की अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ है, जो पुराने समय में हमारे देश में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें सन 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि देखने को मिलेगी।

फिल्म में सारा अली खान (उषा मेहता) के मुख्य रोल में नजर आएंगी। उषा मेहता ने भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और अपने साथियों के साथ मिलकर ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज बुलंद की थी।

क्योंकि भारत के देशवासी ब्रिटिशर्स की तानाशाही से तंग आ चुके थे। फिल्म के डायरेक्शन की बात करें, तो इसे कन्नन अय्यर ने किया है, वहीं इसे बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। ऐ वतन मेरे वतन की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

हालांकि, इसे आप सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर 21 मार्च 2025 के दिन देख सकेंगे, जिसकी आधिकारिक पुष्टि जियोसिनेमा ने अपने सोशल हैंडल पर कर दी है।

मेट्रो इन डिनो

साल 2009 में आई फिल्म लव आज कल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आदित्य रopolymer कपूर और सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ में रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इसकी एक तिहाई शूटिंग अब तक लगभग पूरी हो चुकी है और सिनेमाघरों में इसे रिलीज़ करने की डेट भी ऐलान कर दी गई है। मेट्रो इन डिनो को 2025 के नवंबर माह में सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।

इसका निर्देशन जग्गा जासूस और बर्फी जैसी उम्दा फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुराग बसु कर रहे हैं। इसे बनाने का जिम्मा अनुराग को इसलिए भी दिया गया, क्योंकि साल 2007 में आई फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो का भी निर्देशन और स्क्रीनप्ले इन्होंने ही लिखा था, जो अपने समय की काफी हिट फिल्म साबित हुई थी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Pushpa 2 हिंदी डब्ड Netflix रिलीज डेट और टाइम

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment