Melo Korean Series Release Date and Time:कोरिया की एक मेलो नाम की रोमांटिक कॉमेडी सीरीज जिसके 10 एपिसोड को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना है। हर एपिसोड का टाइम 60 मिनट के करीब होगा। सीरीज की मेंन फीमेल लीड “पार्क बो यंग” का डायरेक्टर बनने का सपना है
डायरेक्टर बनने की इस जर्नी में इसके पिता इनका सहयोग करते हैं क्योंकि वह पहले से ही फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं कुछ समय बाद “किम म्यू-बी”शो के में लीड चोई वू-शिक से मिलती है धीरे-धीरे इन दोनों में प्यार हो जाता है।
अब क्या किम म्यू-बी यह अपने सपनों को पूरा कर पाती भी है या नहीं और इन दोनों का प्यार आगे किस तरह से बढ़ता है यही सब हमें इस पूरी सीरीज में देखने को मिलेगा।
जिसे 14 फरवरी से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। वहीं अगर इसकी रिलीजिंग टाइमिंग की बात की जाए तो ये 14 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगा। इस कोरियन सीरीज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे हिंदी डबिंग के साथ भी रिलीज किया जाना है।
शो के पोस्ट प्रोडक्शन में पूरे 5 महीनो का टाइम लग गया क्योंकि शो की शूटिंग को 31 अगस्त 2024 को कंप्लीट कर ली गयी थी। जिसकी जानकारी पार्क बो यंग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी थी।
बात की जाए अगर इंस्टाग्राम अकॉउंट की तो 5.1 मिलियन के फॉलोअर हैं वहीं अगर हम चोई वू-शिक के इंस्टाग्राम अकाउंट देखे तो इनके इंस्टाग्राम पर पर 90 लाख के फॉलोअर हैं इससे एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दोनों दुनिया भर में कितना फेमस है और उनकी फैन फॉलोइंग कितनी है यही वजह है कि इस सीरीज पर दुनिया भर के टीन ऐंजर की नज़र है।
अगर आप भी इस प्यार भरे सफर में शामिल होना चाहते हैं तब आप इसे 14 फरवरी से हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
READ MORE
The Witch Upcoming K Drama:2025 रहस्यमयी प्रेम कहानी,इंतजार खत्म जानें रिलीज डेट और ट्रेलर रिव्यू