कँगना राणावत की इमरजेंसी थिएटर्स में आने के बाद तैयार हैं ओटीटी पर आने के लिए

Emergency movie ott release 14 March 2025 Netflix

Emergency movie ott release 14 March 2025 Netflix:कँगना राणावत की फ़िल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सेनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी जिसे दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रहीं हैं,यह बहुत जल्द ओटीटी पर आने वाली हैं जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं।

विवादों में रहीं इमरजेंसी

इमरजेंसी फ़िल्म काफ़ी समय से विवादों में रहीं हैं बताया जा रहा था की इस फ़िल्म में इंदिरा गाँधी के किरदार को कमज़ोर दिखाया गया 6 सितम्बर को फ़िल्म रिलीज़ होने वाली थी पर इस पर रोक लगा दी गयी, फ़िल्म के खिलाफ प्रदर्शन जारी किये गए जिस वजह से कँगना की इमरजेंसी हवाओ में लटक रहीं थी,

काफ़ी विवादों के बाद फ़िल्म को हरी झंडी मिल पायी एक इंटरव्यू में कँगना ने भी यह कहा हैं की ‘बहुत संघर्ष के बाद यह फ़िल्म थिएटर तक आ पायी है’।

हालांकि पंजाब इस फ़िल्म के खिलाफ अभी भी प्रदर्शन किये जा रहा हैं उनका कहना हैं की इस फ़िल्म में सिक्खों के इतिहास को गलत तरह से पेश किया गया हैं।

कब आएगी ओटीटी पर

काफ़ी देरी और संघर्ष के बाद कंगना रनौत की इमरजेंसी फ़िल्म 17 जनवरी 2025 को थिएटर में आई, जो लोग सिनेमा घर में इस फिल्म को देखने में असमर्थ है वह बेसबरी से ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे

और उन सभी दर्शकों के लिए खुशखबरी है क्यूंकि बहुत जल्द इमरजेंसी ओटीटी पर आने वाली है, बात करें इसकी ओटीटी रिलीज़ की तो यह फ़िल्म 14 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं।

इमरजेंसी घटनाओ को दर्शाती हुई

बात करें फ़िल्म की काहानी की तो यह फ़िल्म साल 1975 से 1977 के दौरान भारत में जो इमरजेंसी लगाई गई थी उन घटनाओ को दर्शाती हैं जिसमे बांग्लादेश स्वतंत्रता युद्ध, खालिस्तान आंदोलन और ऑपरेशन ब्लू स्टार जैसी घटनाये हुई थी

वो दौर इंदिरा गाँधी का था उस समय इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी क्यों लागू की थी यह भी दिखाया गया हैं,फ़िल्म में इंदिरा गाँधी का किरदार बॉलीवुड की सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस कँगना राणावत ने निभाया हैं साथ ही उन्होंने इस फ़िल्म का निर्देशन लेखन और निर्माण भी किया हैं कँगना के साथ इस फ़िल्म का निर्देशन उमेश कुमार बंसल और रिडु पिट्टी ने किया हैं।

2 दिन का फ़िल्म कलेक्शन

बात करें फ़िल्म के कलेक्शन की तो इस फ़िल्म ने अपने रिलीज़ के पहले दिन 3 करोड़ 11 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन किया जो ठीक ठाक था पर फ़िल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन एकदम जंप मारती दिखी और 4 करोड़ 28 लाख का कलेक्शन किया।

फिल्म ने दो दिनों में 7 करोड़ 39 लाख का इंडिया नेट कलेक्शन कर लिया है।फिल्म के 2 दिन की कमाई को देखते हुए लग रहा है कि यह फिल्म सुपरहिट साबित होंगी, कई कई जगह थिएटर भी हाउसफुल होते नजर आए ऐसा लग रहा है फिल्म को जितना संघर्ष थिएटर तक आने में करना पड़ा उसे कहीं ज्यादा पैसा बटोर के ही मानेगी।

READ MORE

पावर आफ पंच 9,10,11,12 एपिसोड रिलीज़ डेट एंड टाइम

ग्रे मैन शिरीर में घुस कर करता है कब्ज़ा ,भूले से भी मिस न करे यह डरावनी कहानी

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment