Bottle Radha trailor breakdown in hindi:तमिल इंडस्ट्री की ओर से एक नई फिल्म ‘Bottle Radha’ का पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। जिसने रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर ही यूट्यूब पर करीब 8 लाख व्यूज़ बटोर लिए हैं।
मूवी को तमिल के साथ-साथ मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा, जिसके जॉनर की बात की जाए तो यह ‘जेल ड्रामा’ की कैटेगरी में आता है। इसके मुख्य रोल में ‘गुरु सोमा सुंदरम’ और ‘संचना नटराजन’ देखने को मिलते हैं। फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो इसे ‘ढीनाकरम शिवलिंगम’ ने किया है जिन्होंने इस फिल्म से ही अपने डायरेक्शनल डेब्यू की शुरुआत की है।
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
फिल्म की स्टोरी एक ऐसी फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका हस्बैंड एक नंबर का शराबी है और यह लत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है, कि वह अपने घर परिवार और बीवी बच्चों तक को भूल जाता है। जिससे तंग आकर उस आदमी की वाइफ उसे नशा मुक्ति केंद्र ‘राधा वर्ल्ड शेल्टर’ में भर्ती कर देती है।
जिससे उसके पति की यह शराब की गंदी लत पूरी तरह से खत्म हो जाए। साथ ही कहानी में दूसरी ओर उस शराब पीने वाले व्यक्ति की बीवी के संघर्षों को भी दिखाया गया है, जो किस तरह से अकेले रहकर अपना घर चलती है,साथ ही उस अकेली औरत पर बहुत से लोगों की बुरी नजर भी होती है।
Pa RANJITH's – #BottleRadha Trailer pic.twitter.com/BSTSVy3Puc
— Let's X OTT GLOBAL (@LetsXOtt) January 18, 2025
इन सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए यह फैमिली कैसे शराब की लत से बाहर निकलती है, और एक बेहतर कल की ओर बढ़ती है, इसी संघर्ष की कहानी को फिल्में दिखाया गया है।
रिलीज डेट-
इस यूनीक कॉन्सेप्ट और गजब की कहानी पर बनी फिल्म बोतल राधा को 24 जनवरी 2025 के दिन सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा, हालांकि शुरुआती फेज़ में इसे सिर्फ दो ही भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। पर जैसे-जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी यह जल्द ही हमें हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी देखने को मिल सकती है।
कहानी का यूनीक कांसेप्ट-
जिस तरह से बोतल राधा फिल्म की कहानी को लिखा और स्क्रीन प्ले को सजाया गया है, जोकि इसके पहले ट्रेलर में साफ-साफ नजर आता है, इन सभी चीजों को देखकर तो यही अंदाज़ा हो रहा है, कि स्क्रीन पर काफी समय बाद हमें एक बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी।
READ MORE
पुष्पा 2 रीलोडेड वर्जन हुई फ्लॉप जानिए वजह
The Storyteller:कहानीबाज़ ‘परेश रावल’ की आगामी फिल्म का पहला लुक।