Bottle Radha Movie Trailer: नशा मुक्ति केंद्र की काली दुनिया से रूबरू कराती फिल्म बोतल राधा।

Bottle Radha trailor breakdown in hindi

तमिल इंडस्ट्री की ओर से एक नई फिल्म ‘Bottle Radha’ का पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। जिसने रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर ही यूट्यूब पर करीब 8 लाख व्यूज़ बटोर लिए हैं।

मूवी को तमिल के साथ-साथ मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा, जिसके जॉनर की बात की जाए तो यह ‘जेल ड्रामा’ की कैटेगरी में आता है। इसके मुख्य रोल में ‘गुरु सोमसुंदरम’ और ‘संचना नटराजन’ देखने को मिलते हैं। फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो इसे ‘दिनकरम शिवलिंगम’ ने किया है जिन्होंने इस फिल्म से ही अपने डायरेक्शनल डेब्यू की शुरुआत की है।

ट्रेलर ब्रेकडाउन

फिल्म की स्टोरी एक ऐसी फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका हस्बैंड एक नंबर का शराबी है और यह लत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है, कि वह अपने घर परिवार और बीवी बच्चों तक को भूल जाता है। जिससे तंग आकर उस आदमी की वाइफ उसे नशा मुक्ति केंद्र ‘राधा वर्ल्ड शेल्टर’ में भर्ती कर देती है।

जिससे उसके पति की यह शराब की गंदी लत पूरी तरह से खत्म हो जाए। साथ ही कहानी में दूसरी ओर उस शराब पीने वाले व्यक्ति की बीवी के संघर्षों को भी दिखाया गया है, जो किस तरह से अकेले रहकर अपना घर चलती है, साथ ही उस अकेली औरत पर बहुत से लोगों की बुरी नजर भी होती है।

इन सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए यह फैमिली कैसे शराब की लत से बाहर निकलती है, और एक बेहतर कल की ओर बढ़ती है, इसी संघर्ष की कहानी को फिल्म में दिखाया गया है।

रिलीज डेट

इस यूनीक कॉन्सेप्ट और गजब की कहानी पर बनी फिल्म बोतल राधा को 24 जनवरी 2025 के दिन सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा, हालांकि शुरुआती फेज़ में इसे सिर्फ दो ही भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। पर जैसे-जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी यह जल्द ही हमें हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर भी देखने को मिल सकती है।

कहानी का यूनीक कॉन्सेप्ट

जिस तरह से बोतल राधा फिल्म की कहानी को लिखा और स्क्रीनप्ले को सजाया गया है, जोकि इसके पहले ट्रेलर में साफ-साफ नजर आता है, इन सभी चीजों को देखकर तो यही अंदाज़ा हो रहा है, कि स्क्रीन पर काफी समय बाद हमें एक बेहतरीन कहानी देखने को मिलेगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Mahavatar Narsimha Trailer: विष्णु भगवान की सच्ची पौराणिक कहानी पर बनी फिल्म की पहली झलक।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment