बॉबी देओल का विलेन रूप, नंदमुरी बालकृष्णन की जबरदस्त एक्टिंग बेहतरीन कास्टिंग ने फिल्म को दी सफलता।

Daku maharaaj movie cast

Daku maharaaj movie cast:बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही डाकू महाराज जिसने 12 जनवरी को सिनेमाघर में दस्तक दी, फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में 103 करोड़ 30 लाख का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। नंदमूरि बालकृष्णन स्टारर फिल्म डाकू महाराज इस समय काफी चर्चाओं में है, मेकर्स द्वारा बेहतरीन कास्टिंग करना फ़िल्म की सफलता के राज में से एक हैं।

विलन अवतार में बॉबी देओल –

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल जिन्होंने हाल ही में आई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल’ में अपना विलन अवतार दिखाकर दर्शकों को चौंका दिया था, हमेशा हीरो का किरदार निभाने वाले बॉबी देओल ने अपनी विलन अवतार से फैंस को दीवाना बना दिया, डाकू महाराज में एक बार फैंस को फिर से मौका मिला बॉबी देओल को विलेन के रूप में देखने का और इस बार भी इनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।

नंदमूरि बालाकृष्णन का स्वैग-

साउथ मूवीस में सबसे ज्यादा धुआंधार एक्शन और अटपटे से सीन दिखाए जाते हैं जहां कभी हीरो उड़ रहा है तो कभी गाड़ियां उड़ रही है, पर डाकू महाराज में ऐसा कुछ भी नहीं था जो अननेचुरल लगे, इसी के साथ नंदमूरि बालाकृष्णन की दमदार एक्टिंग ने फ़िल्म में चार चाँद लगा दिए, आम आदमी से डाकू बनने तक का उनका अभिनय सराहनीय था।

रामचरण की फिल्म गेम चेंजर काफी ज्यादा चर्चाओं में थी पर डाकू महाराज ने इसको जमकर टक्कर दी या यूं कहें कि रामचरण को सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्णन जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं।

श्रद्धा श्रीनाथ –

श्रद्धा श्रीनाथ साउथ की टैलेंटेड अभिनेत्रीयों में से एक है, वह मैकेनिक रॉकी,जर्सी और विक्रम वेदा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है मेकर्स द्वारा श्रद्धा श्रीनाथ का चयन करना सही इरादा था उनकी स्थति ने फ़िल्म को सफल होने में मदद की।

प्रज्ञा जाएसवाल –

प्रज्ञा जयसवाल की उपस्थिति ने भी इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यु दिलवाये हैं वह साउथ इंडस्ट्री की एक काबिल एक्ट्रेस है उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है जिसके चलते प्रज्ञा के नाम से ही उनके फैंस थिएटर में खींचे चले आए और डाकू महाराज में प्रज्ञा जयसवाल की अदाकारी को काफी सराहना मिली।

उर्वशी रौतेला –

साउथ एंड बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी डाकू महाराज का हिस्सा है उन्होंने इस फिल्म में एक पुलिस वाली का किरदार निभाया है हालांकि उनका किरदार बहुत ज्यादा फिल्म में उभर कर नहीं आया है पर फिल्म में उनके आइटम सॉन्ग दबीड़ीदिबिड़ी ने चार चांद लगा दिए गाने में उर्वशी के साथ नंदमुरी बालकृष्णन भी थिरकते नजर आए।

रोनित रॉय, प्रकाश राज,पायल राज –

फ़िल्म में रोनित रॉय, प्रकाश राज और पायल राज जैसे कलाकार भी शामिल हैं जिन्होंने अपने अपने किरदार को बखूबी निभाया है, सभी के किरादारों का चयन बहुत सूझ बूझ के साथ किया गया हैं, जो फ़िल्म के दौरान देखने को मिलता हैं और मेकर्स की इस सूझ बूझ से फ़िल्म को सफलता मिलने में मदद मिली हैं।

READ MORE

Daku Maharaj Hindi Dubbed:हिंदी में देख सकेंगे, डाकू महाराज इस दिन।

देवा:2025 की पहली मसाला एंटरटेनर बनने की तैयारी

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment