Daku Maharaj Hindi Dubbed:हिंदी में देख सकेंगे, डाकू महाराज इस दिन।

Daku Maharaj Hindi TAMIL Dubbed release date confirm

Daku Maharaj Hindi TAMIL Dubbed release date confirm:बॉबी कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डाकू महाराज‘ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, भले ही फिल्म को सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया हो।

लेकिन फिर भी इसने अब तक अपने पिछले सात दिनों में वर्ल्ड वाइड तकरीबन 105 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब इस फिल्म के मेकर्स इसे तमिल भाषा में रिलीज करने की तैयारी में हैं, जिसे आज 17 जनवरी से सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा।

फिल्म का बजट-

क्योंकि डाकू महाराज मूवी नंदमूरि बालाकृष्णन के करियर की 109वीं फिल्म है। जिस कारण उन्होंने इसमें काम करने के लिए भारी भरकम फीस चार्ज की है। सोर्स की माने तो फिल्म की कमाई का 30% नंदमूरि की फीस है। “मात्र 50 से 60 करोड के बजट में बनी फिल्म डाकू महाराज” ने फिलहाल सिर्फ अपनी तेलुगु डबिंग से ही 70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

हिंदी डबिंग रिलीज़ डेट-

फिल्म के मेकर्स ने अपने पिछले अनाउंसमेंट में इस बात की पुष्टि की थी कि 17 जनवरी के दिन फिल्म डाकू महाराज को हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और आज यह खबर निकलकर सामने आ रही है,जिसमे मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि कुछ टेक्निकल इश्यूज आ जाने के कारण फिलहाल इसके हिंदी डबिंग को थोड़ा डिले कर दिया गया है,जोकि अब अपनी नई डेट के अनुसार जनवरी के तीसरे हफ्ते में देखने को मिल सकती है।

फिल्म के बुलेट पॉइंट्स-

वैसे तो इस तेलुगू फिल्म को देखने की बहुत सारी वजह हैं, जो लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही हैं पर कुछ बिंदु ऐसे हैं जो अधिक मुख्य हैं-

बॉबी देओल का विलेन अवतार-

क्योंकि फिल्म एनिमल के बाद बॉबी देओल की यह दूसरी फिल्म है जिसमें वह विलेन के रूप में नजर आए हैं। बॉबी का यह विलन रूप लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता हुआ नज़र आ रहा है। जिस तरह से “एनिमल के अबरार” को लोगों का प्यार मिला था, ठीक उसी प्रकार डाकू महाराज में बॉबी के ‘बलवंत सिंह ठाकुर’ वाले रोल को भी काफी सराहा जा रहा है।

उर्वशी रौतेला के डांस मूव्स-

जिस तरह से उर्वशी ने इसके गाने ‘दाबीड़ी दीबीड़ी’ में परफॉर्म किया है वह काफी फेमस हो रहीं,फिर चाहे इस गाने के डांस मूव हों या फिर लटके झटके।हालाकि इस गाने के रिलीज के बाद भले ही इसमें दिखाए गए स्टेप्स को वल्गर बताकर ट्रोल किया गया हो,पर फिर भी इससे फिल्म की साख पर कोई भी फर्क नहीं पड़ा।

READ MORE

Pushpa 2 reloaded:जानिए किन सीन के साथ हुई दोबारा रिलीज़ पुष्पा 2 द रूल रीलोड वर्जन

Power Of Paanch Review:सुपरनेचुरल पावर वाला ये शो जो देगा आपको मिस्ट्री और सस्पेंस का नया एक्सपीरियंस

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment