Netflix Back in Action Movie Review Hindi:17 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स की एक अमेरिकन एक्शन कॉमेडी फिल्म “बैक इन एक्शन” को हिंदी में रिलीज कर दिया गया है इसमें हमें कैमरून डियाज जेमी मैट और ग्लेन गलौज दिखाई दे रहे हैं।
BACK IN ACTION, starring Jamie Foxx and Cameron Diaz, premieres in 12 HOURS pic.twitter.com/HEoJpMoDnX
— Netflix (@netflix) January 16, 2025
कहानी
कहानी जेमी फॉक्स और उनकी पत्नी के आगे पीछे घूमती दिखायी पड़ती है। यह दोनों कुछ समय पहले सीआईए के एजेंट होते हैं। 15 साल पहले उनके साथ कुछ ऐसी दुर्घटना हो जाती है जिसके परिणाम स्वरुप यह लोग सीआईए को छोड़ देते हैं,और एक नॉर्मल इंसान की जिंदगी व्यतीत करने लगते हैं।
अब 15 साल के बाद इनका अतीत इनका पीछा करते हुए एक बार फिर से वापस आता है जब सोशल मीडिया के द्वारा इनकी कुछ इनफार्मेशन लीक हो जाने की वजह से लोगो को इनके बारे में पता चल जाता है कि यह एक सीआईए एजेंट थे।
अब 15 साल पहले जिन लोगों की वजह से इन दोनों ने सीआईए को छोड़ दिया था वह लोग इनको दोबारा से ढूंढ रहे हैं ताकि वह इनसे अपनी किसी चीज को वापस ले सकें। अब वह कौन सी ऐसी चीज है जो की लेने के लिए यह ग्रुप इन दोनों पति-पत्नी के पीछे पड़ा हुआ है।
अब 15 साल बाद उम्र की इस दहलीज पर जाकर क्या यह दोनों इनका मुकाबला कर भी पाएंगे या नहीं यह सब जानने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में बैक इन एक्शन को देखना होगा।
'Back In Action' Review — Diaz And Foxx Have Terrific Chemistry Together, writes @MNMillerFilmRev
— Geek Vibes Nation (@GeekVibesNation) January 17, 2025
Review: https://t.co/YR4iyx6h8c pic.twitter.com/Mr1TR6tWSi
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
कहानी में कुछ भी नया पन देखने को नहीं मिलता है इस तरह की कहानी पहले भी कई फिल्मों में हमें देखने को मिल चुकी है। एप्पल टीवी प्लस पर “मार्क” की एक फिल्म आई थी मार्क की इस फिल्म और बैक इन एक्शन की स्टोरी लगभग दोनों एक जैसी ही है।
सीक्रेट एजेंट की आइडेंटिटी छुपा कर बॉलीवुड में भी इस तरह की कई फिल्में आ चुकी है बैक इन एक्शन को देखते समय ऐसा लगता है कि बहुत सी इस तरह की फिल्मों को मिला-जुला कर एक नई कहानी को क्रिएट कर दिया गया है। पर फिर भी कहानी में कुछ नया ना होते हुए भी यह हमें इंप्रेस करने में काफी कामयाब रहती है।
PIC CREDIT X
अगर आपको एक्शन कॉमेडी फैमिली फिल्में देखना काफी पसंद है तब आपको यह फिल्म डेफिनेटली पसंद आने वाली है कहानी में एक्शन सीक्वेंस काफी अच्छे से दर्शाये गए हैं प्लेन क्रैश के एक सीन में जो वीएफएक्स डाला गया है वह बहुत ही शानदार दिखाई पड़ता है।
प्रोडक्शन क्वालिटी अच्छी होने की वजह से सिनेमैटोग्राफी,बीजीएम ,कलर ग्रेडिंग, वीएफएक्स सभी डीसेंट है। यही वजह है कि इसकी हिंदी डबिंग भी ठीक-ठाक है कहानी में दिखाई जाने वाली कॉमेडी सींस हंसाने में काफी हद तक कामयाब रहते हैं।
बैक इन एक्शन को देखने के लिए आपको अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसमें बहुत सारे सीन इन लॉजिकल दिखाए गए हैं जिसका लॉजिक से दूर-दूर कोई मतलब नहीं होता।
निष्कर्ष
बैक इन एक्शन में एक एडल्ट सीन देखने को मिलता है जिस कारण आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते इस वीकेंड आप नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को अपना टाइम दे सकते हैं बहुत कम एक्सपेक्टेशन के साथ बिना दिमाग लगाएं आप इसे इंजॉय कर सकते हैं फिल्मी ड्रिप की तरफ से दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Emergency Review:नसबंदी और इमरजेंसी जैसे मुद्दों से रूबरू कराती, कंगना की नई फिल्म।