गुनाह सीजन 2 और ठुकरा के मेरा प्यार जैसे जबरदस्त लव स्टोरीज वाले शोज़ रिलीज करने के बाद, अब एक बार फिर जियोहॉटस्टार तैयार है, अपने नए शो ‘स्वीट ड्रीम्स’ के साथ।
इसके पहले ट्रेलर को 15 जनवरी के दिन रिलीज कर दिया गया है। जिसके मुख्य किरदार में मिथिला पालकर और अमोल पराशर जैसे किरदार नज़र आने वाले हैं। जियोहॉटस्टार के इस शो को भी यंग ऑडियंस को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है। आइए जानते हैं, क्या होगी शो की कहानी और रिलीज़ डेट।
ट्रेलर के अनुसार कहानी संक्षिप्त में
वेब सीरीज की स्टोरी लाइन मुख्य रूप से दो ऐसे लोगों के बीच रची गई है, जो एक-दूसरे को सपने में देखते हैं, हालांकि वे इससे पहले हकीकत में कभी भी नहीं मिले और बिना एक-दूसरे से मुलाक़ात किए ही आपस में दिल दे बैठते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब इन दोनों का हकीकत में आमना-सामना हो जाता है। अब कैसे ये एक-दूसरे के करीब आएंगे और यह रिश्ता आगे बढ़ाएंगे। इसी तर्ज पर सीरीज की कहानी को लिखा गया है, जिसे जानने के लिए आपको देखना होगा यह शो।
रिलीज़ डेट
नए साल के पहले महीने में 24 जनवरी 2025 के दिन शो को जियोहॉटस्टार पर रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि शुरुआत में हमें इसके कितने पार्ट देखने को मिलेंगे, इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है। पर जैसा कि आप जानते हैं, जियोहॉटस्टार अपने किसी भी सीरीज या शो के सभी एपिसोड को एक साथ रिलीज नहीं करता। ऐसा ही इसके साथ भी देखने को मिलेगा।
क्या होगा शो में खास
जियोहॉटस्टार ने अपने इस आने वाले नए शो के कांसेप्ट को काफी यूनीक रखने की कोशिश की है। क्योंकि इस तरह की कहानी इससे पहले किसी भी वेब सीरीज में देखने को नहीं मिली। साथ ही इसके पहले ट्रेलर को देखकर मुख्य किरदारों के बीच की केमिस्ट्री भी देखने में काफी खूबसूरत लग रही है, जिससे 16 से 32 वर्ष के लोग काफी रिलेट कर सकेंगे, और यही इस सीरीज का की पॉइंट भी है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
क्या आपने देखी है यह 5 साउथ मर्डर मिस्ट्री फिल्में जानिये क्यों हैं ये खास