Ali abbas zafar birthday and movies:देहरादून के एक छोटे से शहर से आने वाले अली अब्बास जफर जिनकी फैमिली में दूर-दूर तक एक्टिंग का नामोनिशान नहीं था, इस डायरेक्टर ने सलमान खान को सुल्तान जैसी तीन बड़ी फिल्में दी और बहुत जल्द कर रहे हैं बड़े मियां छोटे मियां।43 साल के हुए अली अब्बास ज़फर चलिए जानते हैं देहरादून से आए अली अब्बास सफर ने सलमान खान के साथ इतनी बड़ी-बड़ी फिल्में कैसे की।
आर्मी फाॅर्स ज्वाइन करना चाहते थे
अली अब्बास ज़फर का जन्म 17 जनवरी 1982 में देहरादून में हुआ था वह बहुत आम सी फैमिली से आते हैं केमिस्ट्री की पढ़ाई करने वाले अली जिनको बनना था आर्मी ऑफिसर पर किस्मत इन्हें मुंबई ले आई, अली अब्बास ने आर्मी में जाने का ट्राई किया पर जब वहां उनके हाथ असफलता आई तब यह मुंबई की तरफ बढ़ गए और फिल्मी दुनिया में जाने का फैसला किया।
शुरुआत में मिली फ्लॉप फिल्में
अपनी शुरुआती दौर में अली अब्बास ज़फर को काफी निराशा का सामना करना पड़ा उन्होंने साल 2007 में सलमान खान की फिल्म मेरीगोल्ड में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं इसके बाद अली ने झूम बराबर झूम और बदमाश कंपनी जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया, पर अली को लगने लगा था
कि वह कुछ अच्छा कर सकते हैं, काफी मेहनत के बाद 2011 में अपनी फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन लेकर आए जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और यंग जनरेशन के मुंह पर बस उसी फ़िल्म के गाने थे और यहाँ से मिला अली को किक्ड पॉइंट, इसके बाद उनकी फिल्म गुंडे आई जिसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो ठीक-ठाक किया था पर ट्रोलर के द्वारा इस फिल्म को काफी ट्रोलिंग मिली।
सलमान की सुल्तान के साथ बनाई बड़ी पहचान
अली अब्बास अब ठान चुके थे कि कुछ बड़ा करना है और बड़ा करने के लिए उन्हें कोई बड़ा स्टार कास्ट करना था जिसके लिए उन्हें आदि चोपड़ा ने काफी नाम सजेस्ट किया पर उन्होंने सलमान खान को चुना, सुल्तान की शूटिंग शुरू हो गई 2 साल तगड़ी मेहनत के बाद यह फिल्म 2016 में सिनेमाघर में आई फ़िल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और यह फिल्म भारत की मोस्ट ऑफ द हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बनी 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की , इस फ़िल्म से अली अब्बास जफर को एक नई पहचान मिली।
सलमान को दी तीन बड़ी फिल्में
सुल्तान की अपार सफलता के बाद अली अब्बास को मौका मिला टाइगर जिंदा है फिल्म बनाने का जिसमें एक बार फिर उन्होंने सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ काम किया इस फिल्म ने भी ताबड़तोड़ कमाई की थी इसके बाद सलमान खान को पूरा यकीन हो गया था कि वह अली अब्बास के साथ कोई भी फिल्म बनाएंगे तो वह सिनेमाघर में तूफान मचा देगी उन्होंने अपनी फिल्म भारत के लिए अली अब्बास को ही चुनाव और यह फिर भी सुपरहिट रही।
जल्द ही ला रहे हैं बड़े मियां छोटे मियां
अली अब्बास ज़फर आजकल अपनी अपकमिंग मूवी बड़े मियां चोटे मियां के लिए काफी चर्चाओं में है,अली अब्बास ज़फर इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं, वाईआरएफ बैनर के तले चार फिल्मों से सफलता मिलने के बाद एक बार फिर से अली अब्बास जफर बड़े मियां चोटे मियां लेकर आने वाले हैं इस फिल्म की अभी कोई आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है पर यह फिल्म काफी समय से चर्चाओं में है और जल्द ही देखने को मिलेगी।
READ MORE
Chidiya Udd Review Hindi:राजस्थान की ये चिड़िया रेड लाइट एरिया में फंस जाएगी या फिर आसमान में उड़ेगी