वार्नर ब्रदर्स, लीजेंडरी एंटरटेनमेंट और ग्रीन हैट फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म, जिसकी इनिशियल रिलीज़ 5 नवंबर 2010 को की गई थी, अब हिंदी डब में रिलीज़ कर दी गई है। फिल्म के निर्देशक हैं टॉड फिलिप्स और इस फिल्म की कहानी के लेखक हैं एलन आर. कोहेन, एलन फ्रीडलैंड और एडम स्ज़टिकिएल।
कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में आपको (आयरन मैन) रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ज़ैक गैलिफियानाकिस, मिशेल मोनाघन जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। ड्यू डेट कॉमेडी फिल्म का रनिंग टाइम डेढ़ घंटे के आसपास का है।
आइए जानते हैं कैसी है हिंदी डब में रिलीज़ की गई ये फिल्म, क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है और कहाँ ये फिल्म आपको देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत (आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी) पीटर हाईमैन से होती है, जो अपनी पत्नी से मिलने के लिए लॉस एंजिल्स जाने की तैयारी करता है और इसके लिए उसे फ्लाइट लेनी होती है, लेकिन जैसे ही वह फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पहुँचता है, उसकी मुलाकात इथन ट्रेमब्ले नाम के एक ऐसे आदमी से होती है, जिससे बात करने के बाद अब रॉबर्ट अपना फैसला बदल देता है और फ्लाइट लेने के बजाय उस आदमी के साथ ही कार द्वारा लॉस एंजिल्स तक का सफर पूरा करता है।
यह सफर आपको दोनों के बीच की नोकझोंक के जरिए कॉमेडी के एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस देगा। रॉबर्ट डाउनी की पत्नी प्रेग्नेंट है और उसकी डिलीवरी का समय आ चुका है, जिससे मिलना रॉबर्ट के लिए बहुत ज़रूरी है, लेकिन एक अनजान व्यक्ति के साथ पत्नी से मिलने का उसका यह सफर पूरा हो पाएगा या नहीं, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म के प्लस पॉइंट
फिल्म में दिखाई गई कॉमेडी इस फिल्म का प्लस पॉइंट है। जिस जॉनर में इस फिल्म को बनाया गया है, फिल्म आपको वह सब कुछ प्रोवाइड करने वाली है। एक सीरियस टॉपिक के साथ कॉमेडी को जिस तरह से जोड़ा गया है, बहुत ही इंटरेस्टिंग कहानी बनकर तैयार होती है। फिल्म का डायरेक्शन, प्रोडक्शन, एक्ट्रेस की एक्टिंग, सब कुछ बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी का मिलने वाला है।
कैसी है हिंदी डबिंग?
अंग्रेजी भाषा में बनी इस फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है। बेहतरीन प्रोडक्शन क्वालिटी के साथ बनी इस फिल्म में आपको एक्शन के नाम पर कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा। कहानी बहुत ही इमोशनल टॉपिक पर बनाई गई है, जो आपको इमोशन और कॉमेडी दोनों का मज़ा देगी।
ड्यू डेट हिंदी डब ओटीटी रिलीज़ प्लेटफॉर्म
ये फिल्म आपको जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। जिसे आप इंग्लिश, हिंदी दोनों भाषाओं में देख सकेंगे। अगर आप कॉमेडी और इमोशंस वाली कहानी देखना पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी, जिसे एक बार आपको ज़रूर देखना चाहिए। ड्यू डेट को फिल्मीट्रिप की तरफ से 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE


