Drashti dhami birthday:सैयां दिल में आना रे एल्बम की यह एक्ट्रेस हो गयी 40 साल की ,कहाँ हैं गुम दृष्टि धामी।

Drashti dhami birthday biography and tv shows

Drashti dhami birthday biography and tv shows:टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी जो टीवी की मधुबाला के नाम से जानी जाती हैं, वह अपना 40वां जन्मदिन मनाने जा रहीं हैं दृष्टि धामी का जन्म 10 जनवरी 1985 मे मुंबई मे हुआ था,

दृष्टि धामी अपने हिट टीवी शोज की वजह से जानी जाती हैं उन्हें कोई गीत कहकर बुलाता हैं तो कोई मधुबाला।दृष्ट के पति का नीरज खेमका नाम हैं जो एक बिजनेसमैन है और उन्होंने कुछ समय पहले प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम लीला रखा है।आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम इस आर्टिकल मे बताएंगे उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

क्यों कहा जाता हैं टीवी की मधुबाला

दृष्टि धामी बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग की शौक़ीन थी उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मैरी इम्युकुलेट हाई स्कूल से की और ग्रेजुएशन मीठीबाई कॉलेज मुंबई से की थी, दृष्टि एक गुजराती फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं, वह बचपन से ही इवेंट्स और फंक्शंस में पार्टिसिपेट करती थी और और उनकी डांसिंग और एक्टिंग को सरहाना भी मिलती थी।

एक्टिंग से पहले दृष्टि ने कुछ टाइम मॉडलिंग की उसके बाद उन्होंने 2007 मे स्टार वन के शो ‘दिल मिल गए’से एक्टिंग की शुरुआत की जिसमें उन्होंने डॉक्टर मुस्कान चड्ढा का किरदार निभाया, साल 2010 मे दृष्टि ‘गीत हुई सबसे परायी’ मे नज़र आयी जिसमे इनके साथ मेन लीड रोल मे गुरमीत चौधरी थे,

1 4 1

PIC CREDIT INSTAGRAM

2012 मे यह कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘मधुबाला’ मे नज़र आयी जिसमे इनके साथ विवेन दिसेना मेन लीड रोल मे थे और इस सीरियल से दर्शक दृष्टि को मधुबाला के नाम से बुलाने लगे इसके बाद वह एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल,और सिलसिला बदलते रिश्तों का मे नज़र आयी।

दृष्टि टीवी के कई सीरियल मे बतौर गेस्ट भी दिखाई दी ‘मिले जब हम तुम’,सपना बाबुल का विदाई’,’ रंग बदलती ओढ़नी’, ‘छोटी बहू’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं ‘जैसे कई सीरियल मे वह बतौर गेस्ट नज़र आयी और उन्होंने कुछ वेबसिरीज़ मे भी काम किया।

म्यूजिक एल्बम – दृष्टि धामी म्यूजिक एल्बम ‘सैयां दिल में आना रे’ मे भी नज़र आयी थी जिसमे इनके साथ हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी थिराकती नज़र आयी थी इसके अलावा वह ‘हमको आज कल हैं’ और ‘तेरी मेरी डोरी’ जैसी म्यूजिक एल्बम मे भी काम कर चुकी।

झलक दिखला जा की विनर

दृष्टि टीवी सीरियल और एल्बम के अलावा कई सारे रियलिटी शोज मे भी नज़र आयी जिसमे कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट, नचले वे विद सरोज खान, झलक दिखला जा, झलक दिखला जा सीजन 7 जैसे रियलिटी मे शो मे भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया जिसमे से झलक दिखलाजा सीजन 6 कि वह विनर रह चुकी और झलक दिखलाजा सीजन 7 में वह बतौर होस्ट नजर आई।

READ MORE

Ek Farzi Love Story:सोशल मीडिया से शुरू हुई फर्जी लव स्टोरी के मज़ेदार कॉन्सेपट को फॉलो करती एम एक्स प्लेयर की नई मिनी सिरीज़।

Dominic:जासूस ममूटी पर्स की उलझी गुत्थी को कैसे सुलझाएंगे।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment