Toxic Teasure review:आखिर क्यों अश्लील कहा जा रहा है

Toxic Teasure review

Toxic Teasure review:कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही बेहतरीन कलाकार जिन्होंने कन्नड़ लैंग्वेज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म इंडस्ट्री के नाम की है, 8 जनवरी 1986 में जन्मे यश अब 39 के हो चुके हैं। भले ही करियर की शुरुआती सभी फिल्में असफल रही हो लेकिन साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ फिल्म ने पिछली सभी फ्लॉप फिल्मों के रिकॉर्ड कों ख़त्म कर दिया है।

नवीन कुमार गॉवड़ा, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में यश के नाम से जाना जाता है लम्बे इंतज़ार के बाद फैन्स के लिए एक फिल्म लेकर आये है जिसकी रिलीज़ का इंतज़ार बेसबरी से है। इस इंतेज़ार को थोड़ी सी राहत दी है फिल्म के टीज़र ने जो यश के बर्थडे पर दर्शकों के लिए एक गिफ्ट के तौर पर रिलीज़ किया गया है।

कैसा है टॉकज़िक टीज़र –

यश फैन्स के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया गया है उनके बर्थडे पर। जिसे देखकर आपकी फीकी सी जिंदगी में एक नई तरंग जाग जाएगी। यश की पिछली फिल्मों के बाद इस बार भी फैंस को एक्शन सीक्वेंस से भरी फिल्म के पहले ग्लिम्पस की एक्सपेक्टेशन थी लेकिन इसके टीज़र ने आते ही सबको शॉक्ड कर दिया है।

अगर रियलिटी की बात की जाए तो 1 मिनट तक चलने वाला टीजर थोड़ा सा अश्लील बनाया गया है लेकिन रिप्रेजेंटेशन इतना बेहतरीन है कि सीन्स की अश्लीलता कहीं खो जाती है और हर एक सीन को देखकर आपको मज़ा आता है। जिस यूनिक अंदाज में यश एक बड़ी गाड़ी से उतरते हैं

और कसीनो टाइप, किसी पब में एंट्री करते हैं।उसके बाद सारा सीन ही बदल जाता है एक दम मस्ती वाला सेक्सी लड़कियों से भरा हुआ माहौल आपको देखने को मिलेगा जो आपको एनर्जेटिक वाइब देगा।

यश जैसे कलाकार की फीमेल डायरेक्शन में बनी फिल्म –

“गीतू मोहनदास” जैसी बेहतरीन डायरेक्टर और यश के कोलैबोरेशन में बनी फिल्म जिसके टीज़र ने यह साबित कर दिया है कि पुष्पा 2 ने जो भी नए रिकॉर्ड बनाए हैं साल 2025 में,यश की यह फिल्म टॉक्सिक उन सभी रिकॉर्ड्स को ब्रेक करने वाली है।टीज़र कों देख कर ये तय है कि फिल्म 2025 की ब्लॉकबस्टर होगी और अगर ऐसा हुआ तो सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़कर ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाने वाली है।

READ MORE

jerry springer:नफरत और गुस्से की बुनियाद पर बना एक शो

केजीएफ स्टार यश ने दिया अपने जन्मदिन पर फैंस को ज़बरदस्त तोहफा

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment