एनिमल में अबरार के बाद ‘बॉबी देओल’ नजर आएंगे अपने एक अलग अंदाज में अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज’ के साथ। जिनका साथ निभाने के लिए फिल्म में दुलकर सलमान, प्रसंता राय, रोनित कपूर जैसे खिलाड़ियों को भी लिया गया है।
मूवी के मुख्य किरदार में ‘नंदमुरी बालकृष्ण’ नजर आते हैं, जो कि साउथ के एक बेहद चर्चित एक्टर्स में से एक हैं। इनकी हाल ही में आई फिल्मों की बात करें तो 2023 में ‘भगवंत केसरी’ आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 133 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
फिल्म डाकू महाराज का डायरेक्शन ‘के.एस. रविकुमार’ ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ‘नरसिम्हा’ का भी निर्देशन किया था। फिल्म की लंबाई तकरीबन 2 घंटे 35 मिनट की होगी, जिसका जॉनर एक्शन एडवेंचर ड्रामा कैटेगरी में आता है।
डाकू महाराज ट्रेलर ब्रेकडाउन
मूवी के ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग के साथ होती है, जिसमें बताया जाता है कि एक ऐसा व्यक्ति जो बुरे लोगों के लिए मौत के समान है और अच्छे लोगों के लिए मसीहा जैसा।
इसी थीम पर फिल्म की कहानी को लिखा गया है। साथ ही फिल्म में बच्ची के एंगल को भी रखा गया, जिसे देखकर लग रहा है, इसका भी मूवी में मुख्य रोल होगा। फिल्म का एक्शन तो लाजवाब है ही, पर साथ-साथ कहानी को भी काफी बिल्डअप किया गया है, जिससे इसके सक्सेस के पूरे-पूरे चांस नजर आते हैं।
फिल्म की रिलीज डेट
इंडिया में रिलीज से एक दिन पहले ही डाकू महाराज को अमेरिका में लाया जाएगा, जो कि 11 जनवरी 2026 है। इसके अगले ही दिन 12 जनवरी को फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। हालांकि फिलहाल इसे सिर्फ तेलुगु भाषा में ही रिलीज किए जाने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है। पर कयास लगाए जा रहे हैं कि 12 जनवरी को ही इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं
ट्रेलर रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही इस पर एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया वेबसाइट्स इंस्टाग्राम और एक्स की बात की जाए तो वहां पर भी मिक्स प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। अधिकतम लोग बॉबी देओल के इस नए अवतार को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
READ MORE