साल 2024 में ही एक ऐसा थ्रिलिंग शो रिलीज़ किया गया है जो आपके 2025 को एंटरटेनमेंट और थ्रिलर का एक अलग अनुभव देगा। इस कोरियन शो को उस ऑडियंस के लिए बनाया गया है जो एक्शन, हॉरर और थ्रिलर जॉनर में रुचि रखते हैं।
यह शो उस कैटेगरी में आता है जिस कैटेगरी के शो हम किसी को डायरेक्टली रिकमेंड कर सकते हैं। शो में जिस तरह का वर्ल्ड बिल्डअप, कैरेक्टर्स, उनकी एक्टिंग साथ ही शो की प्रोडक्शन वैल्यू, सब कुछ एकदम बेस्ट है जो आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगा।
फैमिली मैटर्स सीरीज स्टोरी
इस सीरीज की कहानी की शुरुआत एक फैमिली के साथ होती है जिसमें ग्रैंडफादर के साथ माँ-पापा और दो बच्चे रह रहे होते हैं। कहानी में ट्विस्ट यह होता है कि उनके गाँव में एक सीरियल किलर है जो एक-एक करके सबको मार रहा होता है।
कहानी में एक और इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग पॉइंट यह दिखाया गया है कि इस फैमिली के पास कोई सुपरनैचुरल पावर है जिसके पीछे इस फैमिली का कठिन परिश्रम है। कई तरह के क्रियाकलाप करने के बाद यह सुपरनैचुरल पावर इस फैमिली को मिलता है। इस फैमिली और सीरियल किलर के बीच का मिस्टीरियस कनेक्शन पता लगाने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
शो की पूरी कहानी को इतने अच्छे तरह से रिप्रेजेंट किया गया है और सभी कैरेक्टर्स का एक-दूसरे के साथ इंगेजमेंट इतना पावरफुल है जिसे देखकर आपको मजा आ जाएगा। जिस तरह का वर्ल्ड बिल्डअप इस कहानी में दिखाया गया है, वही इस शो की स्पेशलिटी है।
फैमिली मैटर्स एपिसोड इनफॉरमेशन
इस शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको केवल 6 एपिसोड देखने होंगे जिनकी लेंथ लगभग 50 मिनट के आसपास की है। स्टार्टिंग के दो एपिसोड एक साथ 29 नवंबर 2024 को रिलीज़ किए गए थे, उसके बाद बाकी बचे एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज़ किए गए और लास्ट एपिसोड 27 दिसंबर 2024 को रिलीज़ कर दिया गया था।
क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है?
अगर आपने पहले मूविंग नाम का के-ड्रामा देखा है तो यह शो आपको कुछ-कुछ उस शो की कहानी याद दिलाने वाला है। एकदम सेम कॉन्सेप्ट पर तो नहीं चलता है यह ड्रामा, लेकिन मूविंग के ड्रामा की अच्छी-खासी झलक आपको इस ड्रामा में देखने को मिलेगी।
एक फैमिली पर बनाई गई यह वेब सीरीज है जिसका कंटेंट भी एकदम फैमिली फ्रेंडली है। भले ही सुपरहीरो वाली कहानी इसमें नहीं दिखाई जाएगी, लेकिन जो भी है वह काफी अच्छा है।
शो के माइनस और प्लस पॉइंट
शो की मेन कैरेक्टर, जिसके पास एक सुपरनैचुरल पावर है, अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके जिस तरह के ब्रूटैलिटी भरे सीन इस हीरोइन के साथ इस शो में दिखाए गए हैं, अगर आप कमजोर दिल वाले हैं तो ये शो नहीं देख पाएंगे।
शो में दिखाई गई ब्रूटैलिटी ही शो की स्पेशलिटी है। अगर आप ब्रूटैलिटी वाले थ्रिलिंग शो देखना पसंद करते हैं, तो ये आपको पूरा मजा देगा और अगर आपको इस तरह की मार-काट वाली चीजें पसंद नहीं हैं, तो यही इस शो के माइनस पॉइंट बन जाते हैं।
शो की एक और स्पेशलिटी है शो में दिखाए गए जुड़वाँ भाई-बहन का कैरेक्टर, जिस तरह से इन दोनों के बीच कनेक्टिविटी और लगाव दिखाया गया है, वह शो को काफी पावरफुल बनाता है। जिस तरह से फैमिली मैटर्स सीजन 1 की एंडिंग की गई है, वह यह बताता है कि इसका सीजन 2 भी आएगा। यह शो जियोहॉटस्टार के द्वारा रिलीज़ किया गया है, जो हिंदी डब में तो देखने को नहीं मिलेगा, इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखकर काम चलाना होगा।
निष्कर्ष
अगर आपको एक अनप्रेडिक्टेबल कहानी की तलाश है जो आपको थ्रिलर का एक अलग मजा दे, तो आप इस शो को किसी भी हालत में मिस न करें। शो में दिखाए गए सीन्स आपको अंदर से हिला कर रख देंगे। ये हाईएस्ट रेटिंग वाला शो है जिसे 8.5 स्टार की रेटिंग मिली है और फिल्मी ड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE