शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मी करियर में बहुत सारे अच्छे-अच्छे रोल निभाए हैं, फिर वह चाहे जब वी मेट के आदित्य कश्यप हो या फिर इनका हैदर का किरदार हो, शाहिद कबीर सिंह में बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए। पर इतनी अच्छी-अच्छी फिल्में करने के बावजूद भी शाहिद कपूर सुपरस्टार की श्रेणी में क्यों नहीं आते, शायद हमारी तरह ही आपको भी यह बात समझ में नहीं आती होगी।
इन सब बातों पर फिर कभी चर्चा की जाएगी, पहले जानते हैं 2025 में शाहिद कपूर की आने वाली फिल्मों की लिस्ट।
देवा
85 करोड़ के बजट में तैयार की गई देवा फिल्म की रिलीज डेट 31 जनवरी 2025 की सामने निकल कर आई है। जिसे सिद्धार्थ रॉय कपूर के द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और इसके निर्देशन की कमान है साउथ के एक जबरदस्त डायरेक्टर रोशन एंड्रियूज के हाथों में। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर को आप एक गुस्सैल कैरेक्टर में देखेंगे, जिसे गुस्सा बहुत आता है।
विशाल भारद्वाज के साथ अपकमिंग शाहिद कपूर फिल्म
शाहिद कपूर कमीने और हैदर के बाद एक बार फिर से विशाल भारद्वाज की फिल्म में हमें नजर आने वाले हैं। जनवरी 2025 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जो कि हमें 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होती दिखाई देगी।
विशाल की इस फिल्म में हमें शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी देखने को मिलेंगे। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनाई जा रही है। यह एक एक्शन एडवेंचर कहानी होगी, जिसे 25 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाना है। जहां पहली बार शाहिद, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगे।
कॉकटेल 2
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की कॉकटेल फिल्म का दूसरा पार्ट कॉकटेल 2 में हमें शाहिद कपूर दिखाई देंगे। कॉकटेल 2 की शूटिंग जून 2025 में शुरू कर दी जाएगी। कॉकटेल 2 की कहानी को कॉकटेल 1 से नहीं जोड़ा जाएगा। कॉकटेल 2 में हमें फ्रेश कंटेंट देखने को मिलेगा। शाहिद कपूर के साथ इसमें हमें रश्मिका मंदाना और कृति सैनन भी देखने को मिलेंगी। कृति सैनन के साथ इन्होंने पहले भी ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगा जैसी सुपरहिट फिल्म दी है।
फर्जी सीजन 2
एक बार फिर 2025 में फर्जी वेब सीरीज का सीजन 2 देखने को मिलेगा। विजय सेतुपति के साथ फर्जी वेब सीरीज को दर्शकों के द्वारा बहुत प्यार मिला और इसे पसंद भी किया गया था। यही एक वजह है कि मेकर्स ने फर्जी के सीजन 2 को बनाने की घोषणा कर दी थी और अब यह लगभग बनकर तैयार है। फर्जी के सीजन 2 को राज और डीके ही बना रहे हैं, जिसमें हमें विजय सेतुपति, भुवन अरोड़ा एक बार फिर से दिखाई देंगे। 2025 के अंत में यह सीरीज हमें जियोहॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी।
शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर में 35 से ज्यादा फिल्में की हैं। उनके करियर में उतार-चढ़ाव होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि यह एक हिट फिल्म देने के बाद कई सारी फ्लॉप फिल्में दे देते हैं। अभी तक इन्होंने 18 फ्लॉप फिल्मों के साथ दो सोलो हिट दी हैं, जिसमें से 6 फिल्में एवरेज रही हैं। कबीर सिंह उनकी एक ऐसी अकेली फिल्म है, जिसे इनकी अब तक की सोलो सुपरहिट फिल्म कहा जा सकता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
आरकेडी स्टूडियो का धमाका: 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्में अब फ्री में देखेंगे यूट्यूब पर