पंचायत जैसी सुपरहिट वेब सीरीज लाने के बाद ‘टीवीएफ पिक्चर्स’ फिर से लौट रहे हैं अपने शो ‘मित्रोंपॉलिटन’ के साथ जिसमें आपको सभी जाने-माने हास्य कलाकार देखने को मिलेंगे।
जिनमें जसमीत सिंह भाटिया उर्फ जस्सी,बद्री छावला, विश्वजीत प्रताप सिंह, केविन जिंगखाई, साधिका स्याल, शिवांगी नेगी, प्रवीण कुमार शामिल हैं। शो मित्रोंपॉलिटन का पहला ट्रेलर आज 15 जनवरी 2025 में रिलीज कर दिया गया है। जिसमें इस बार टीवीएफ कुछ अलग कॉन्सेप्ट को लेकर आया है।कब आएगा यह शो आईये जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।
क्या होगा मित्रोंपॉलिटन का नया कॉन्सेप्ट-
टीवीएफ की इस नई सीरीज में कुछ रूममेट्स को लेकर कहानी बुनी गई है। जिनमें भारत के अलग-अलग शहरों के लोगों के साथ-साथ बिहार के एक छोटे से गांव में रहने वाला लड़का भी शामिल है, और जब गांव का लड़का शहर की चमक दमक और लोगों के रहन-सहन को देखता है,तब कहानी में खूब सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलता है।
जिसे पूरी तरह से यूथ सेंट्रिक बनाने की कोशिश की गई है जिससे नई उम्र के लोगों को इस शो की ओर आकर्षित किया जा सके।
कितने एपिसोड हो सकते हैं रिलीज़-
टीवीएफ अपने शोज़ के सभी एपिसोड एक साथ लेकर कभी नहीं आता है। जिसे देखते हुए इस बार भी ऐसा ही लग रहा है कि शुरुआत में इसके कुछ एपिसोड को रिलीज किया जाएगा,और आगे के पार्ट्स को हर आने वाले हफ्ते के साथ।
शुद्ध पारिवारिक शोज़-
टीवीएफ प्रोडक्शन हाउस अपने फैमिली फ्रेंडली शोज़ के लिए जाना जाता है जिनमें किसी भी प्रकार की वल्गैरिटी के बिना ही हंसी के फुव्वारे देखने को मिलते हैं।
साल 2010 में इस प्रोडक्शन हाउस ने अपना पहला शो रिलीज किया था जिसका नाम ‘द वायरल फीवर’ था, इसके बाद इन्होंने एक के बाद एक नए-नए शोज़ यूट्यूब पर रिलीज किए और साथ ही खुद के ओटीटी प्लेटफॉर्म टीवीएफ प्ले को भी लॉन्च किया। अब देखना यह है कि इनका आने वाला यह शो दर्शकों को कितना लुभा पाता है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
When the stars gossip:मस्ट वॉच शो एस्ट्रोनॉट और टूरिस्ट की प्रेम कहानी का आसमानी सफर देखने कै लिए







