vidya balan marriage 13 years no children:1 जनवरी 1979 को जन्मी फिल्म इंडस्ट्री की मंजूलिका 2025 में, नए साल के जश्न के साथ अपना जन्म दिन मनाती भी दिखीं।पूरे 46 की होने के बाद भी ये एक्ट्रेस अभी तक माँ बनने के सुख को नहीं प्राप्त कर पायी है।
हम बात कर रहे है फिल्मी दुनिया में मंजूलिका के नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन के बारे में। ये वो शख्ससियत है जिन्होंने आज से लगभग 12-13 साल पहले शादी की थी और अपने पति की तीसरी पत्नी बनी थीं लेकिन इस शादी शुदा जोड़े को माँ बाप बनने का सुख अभी तक नहीं मिल पाया।
नए साल पर यही कामना है कि इन दोनों की जोड़ी को माँ बाप बनने का सुख भी जल्द प्राप्त हो।
कौन हैं इस हसीना के पति?
PIC CREDIT INDIATODAY
विद्या बालन ने अपने से काफी ज़्यादा ऐज गैप वाले एक ऐसे आदमी से शादी की है जो सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए हैं।वो मशहूर शख्सियत है सिद्धार्थ रॉय कपूर जिन्हें एक एक्टर के साथ साथ बेस्ट प्रोडूसर ऑफ़ इंडस्ट्री के तौर पर भी जाना जाता हैं।सिद्धार्थ रॉय के प्रोडक्शन हाउस में बनी कुछ बेस्ट फ़िल्में ये हैं -फितूर, पीहू, दंगल,द स्काई इज़ पिंक,पिपपा, जग्गा जासूस,बर्फी आदि।
कौन हैं विद्या बालन?
बात करें अगर विद्या बालन कौन हैं और कहाँ से आई हैं तो आपको बता दें इनका जन्म केरला के पालघाट में हुआ था। इनकी फैमिली के पालनहार इनके पिता पी आर बालन थे जो ई टी सी चैनल के वाईस प्रेजिडेंट थे।केरला से मुंबई आने के बाद यहीं से विद्या ने अपनी पढ़ाई पूरी कि और साथ ही साथ डांस और एक्टिंग ट्रैनिंग को भी बरकरार रखा जिसके बाद कई छोटे रोल करने के बाद 2006 में परिनीता जैसी फिल्म में मुख्य रोल मिला जिसके बाद इनकी कामयाबी का सफर शुरू हुआ जो इन्हे एक ऊँचे मुकाम तक ले गया।
हमारी अधूरी कहानी की हीरोइन की एक आस आज भी है अधूरी –
आपको बता दें भले ही विद्या ने अपने करियर में कई बड़ी बड़ी फ़िल्में की है और कामयाबी की ऊंचाइयों को छुआ है लेकिन एक खुशी और बाकी है जो विद्या को शादी के 12 साल बाद भी नहीं मिली है।
बॉलीवुड की ये वो एक्ट्रेस है जिनके माँ बनने का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
क्या ये नया साल इस एक्ट्रेस की खाली झोली भरेगा, ये सब जानने के लिए आपको इंतज़ार करना होगा कोई भी ऑफिशियल खबर आने तक।
READ MORE
Deva:शाहिद कपूर फिर एक बार,उधम मचाने को तैयार फिल्म देवा के साथ।
ठुकरा के मेरा प्यार की अपार सफलता के बाद, वैसी ही लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं सूरज बड़जात्या।