Bada Naam Karenge web series:प्यार और रिलेशनशिप पर बने शोज़ एक के बाद एक सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आते चले जा रहे हैं। जिनमें पिछले महीने आए शो ठुकरा के मेरा प्यार ने भी खूब सुरखिया बटोरी। जिसका एक बड़ा कारण यह भी माना जा सकता है की यंग जनरेशन ओटिटी की ओर आकर्षित हो रही है।
जिसके परिणाम स्वरुप हमें आए दिन नए-नए लव स्टोरीज पर बने शोस देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही एक वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे‘ सोनी लिव पर भी प्रसारित होने जा रही है। जिसका पहला ट्रेलर अभी-अभी 1 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया। आईए जानते हैं क्या होगा शो में खास और क्या होगी रिलीज डेट।
क्या होगी शो की कहानी-
सोनी लिव के इस शो में भी लड़का और लड़की के बीच रिलेशनशिप को दिखाया गया है। जिसमें बहुत सारे ऊंच नीच और उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं।इसके मुख्य किरदार में ‘रितिक घनशानी‘ और ‘आयशा कदुस्कर‘ नज़र आते हैं। कहानी को कुछ इस प्रकार से लिखा गया है जिसमे एक ओर एक ऐसा लड़का है,
जिसका मानना है,प्यार के चक्कर में बंधन में बंध कर बन्दा अपने एंबिशियस और लाइफ के गोल्स भूल जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी आज़ाद ख्याल की लड़की को दिखाया गया है जिनका मानना है कि अगर दोनों ही चीजों को एक साथ मैनेज किया जाए तो प्यार कोई बुरी चीज नहीं।
क्या है शो में खास-
सिरीज़ ‘बड़ा नाम करेंगे’ से डायरेक्टर ‘सूरज बड़जात्या‘ जुड़े हुए हैं,जिन्होंने इससे पहले बहुत बड़ी-बड़ी फिल्में हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी, जिनमें: मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं जैसी फिल्में शामिल हैं।अब देखना यह है कि सूरज अपनी इस वेब सीरीज से कितना गर्दा उड़ा पाते हैं।
रिलीज डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म –
आने वाले समय में इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 2025 के फरवरी महीने में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इसका कोई निश्चित रिलीज दिन निकल कर सामने नहीं आया है।
ऐसे ही चटपटी गॉसिप्स और नई-नई फिल्मों के साथ ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीजों की जानकारी के लिए फॉलो करें हमारा इंस्टाग्राम पेज और व्हाट्सएप चैनल।