Film Deva motion poster and release date:साल 2022 में आई ‘शाहिद कपूर‘ की फिल्म ‘जर्सी’ की असफलता के बाद शाहिद एक बार फिर लौट रहे हैं, मैदान में अपनी फिल्म ‘देवा‘ के साथ। जिसमें शाहिद अपने दमदार लुक और डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। जिसका पहला मोशन पोस्टर अभी-अभी इंस्टाग्राम पर रिलीज कर दिया गया।
शाहिद की यह फिल्म वैसे तो पहले से ही काफी चर्चाओं में थी,और आज 1 जनवरी को इन्होंने अपने फैंस को न्यू ईयर का तोहफा दिया है। उनके फैंस शाहिद की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पोस्टर के लॉन्च होने के बाद फैंस को काफी राहत मिली है।
क्या होगी फिल्म देवा की कहानी-
फिलहाल फिल्म की कहानी को राज़ रखा गया है, हालांकि इसका पहला मोशन पोस्टर देखकर यह कयास लगाई जा रहे हैं की देवा में भी शाहिद अपने वही पुराने कबीर सिंह वाले दमदार लुक में दिखाई देंगे। इनकी पिछली फिल्मों को देखा जाए तो उन सभी की मजबूत स्टोरी लाइन के साथ-साथ उनका संगीत भी मधुर होता है।
पोस्टर में अमिताभ बच्चन की झलक-
ज़ी स्टूडियो और राय कपूर फिल्म की एक्शन थ्रिलर देवा का पोस्टर आ गया है जिसे देखकर शाहिद के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। पोस्टर में शाहिद कपूर का दमदार लुक है, जिसमें वे सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे। साथ ही शाहिद के पीछे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की झलक इस पोस्टर में चार चांद लगा रही है। इस मोशन पोस्टर से साफ नज़र आ रहा है कि देवा में शाहिद कपूर एक पावरफुल मैन का किरदार निभाएगे।
देवा फिल्म रिलीज़ डेट-
देवा फिल्म का डायरेक्शन मशहूर मलयालम डायरेक्टर ‘रोशन एंड्रयूज‘ ने किया है। इसलिए साउथ में भी इसका खासा क्रेज़ देखने को मिलेगा,रोशन एंड्रयूज ने इसे काफी बेहतरीन बनाने की काफी कोशिश की है। इसकी रिलीज डेट की बात करें तो यह 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
पोस्टर को देख फैंस के रिएक्शंस-
शाहिद कपूर के इस दमदार लुक को देखने के बाद फैंस ने अपनी सकारात्मक और नकारात्मक प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर की। जहां एक तरफ शाहिद के हेटर्स शामिल हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके फैंस तारीफों के पुल बांध रहे।
शाहिद कपूर के सिगरेट पीते हुए डेशिंग लुक को देखकर फैंस ने कुछ इस प्रकार प्रतिक्रिया दी,जहां एक तरफ फैंस ने कहा “धमाकेदार देवा, देवा रे देवा, ब्लॉकबस्टर देवा, यह फिल्म गेम चेंजर है”।
तो वहीं दूसरी तरफ हेटर्स पोस्टर को देख, मज़ाक उड़ाते दिखाई दिए।