Shahrukh Khan Son Aryan Khan Stardom Web Series new Updates:शाहरुख खान के बेटे ‘आर्यन खान’ साल 2025 में अपनी वेब सीरीज ‘स्टारडम’ के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि इस सीरीज में आर्यन मुख्य किरदार में नज़र नहीं आएंगे।
आर्यन ने स्टारडम की कहानी को खुद ही लिखा है, जिसमें उनकी मदद साल 2019 में आए शो बार्ड ऑफ ब्लड के स्टोरी राइटर ‘बिलाल सिद्दीकी’ ने की है।
इसके प्रोड्यूसर की बात करें तो इसे खुद आर्यन की मम्मी, यानी ‘गौरी खान’ प्रोड्यूस कर रही हैं।हालांकि 2021 में आर्यन एक संगीन ड्रग केस के कारण काफी सुर्खियों में बने रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें अदालत द्वारा बेल भी दे दी गई।
क्योंकि वह पूरी तरह से निर्दोष पाए गए साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ के उन्हें इस केस में फ़साने की साजिश की गई थी। आइये जानते हैं कब रिलीज होगी स्टारडम।
स्टारडम वेब सीरीज कास्ट-
वेब सीरीज में मोना सिंह, बॉबी देओल , लक्ष्य लालवानी के साथ-साथ सलमान खान और सिंगर बादशाह जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। हालांकि सलमान खान और बॉबी देओल सिर्फ कैमियो रोल में ही दिखाई देंगे।
क्या हो सकती है स्टारडम की कहानी-
जैसा कि आप जानते हैं यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। जिसके मालिक शाहरुख खान हैं, हालांकि यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी बहुत सारी वेब सीरीज में रेड चिलीज़ का हाथ रहा है। जिसमें साल 2020 में आई हॉरर वेब सीरीज ‘बेताल’ और एक्शन से भरपूर शो ‘बार्ड ऑफ़ ब्लड’ शामिल है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी स्टारडम-
जैसा कि आपने देखा ‘शाहरुख खान’ के प्रोडक्शन में बने पिछले सभी शोज़ नेटफ्लिक्स पर ही टेलीकास्ट किए गए थे। जो की एक अच्छा निर्णय रहा इसी को देखते हुए इस बार भी आर्यन खान की नई वेब सीरीज को ‘नेटफ्लिक्स’ पर ही रिलीज किया जाएगा।
रिलीज डेट और दिन-
स्टारडम वेब सीरीज में टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलेंगे। हालांकि फिलहाल इसे नेटफ्लिक्स पर कब तक रिलीज किया जाएगा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई और ना ही कोई ट्रेलर रिलीज किया गया है। पर फिल्मीड्रिप का मानना है इसे ज्यादा डिले ना करते हुए 2025 में रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
Wicked Movie Review:चुड़ैल और परी की, हाईयेस्ट रेटिंग वाली इस फिल्म को देखें हिंदी डब में
Masti 4:कॉमेडी के हैवी डोज़ के लिए हो जाओ तैयार, जल्द ही आ रही है मस्ती 4।