the family man season 3 updates release date and story:अमेजॉन प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा देखि जाने वाली वेब सीरीज में से एक है मनोज बाजपेई की “द फैमिली मैन” इस सीरीज के सीजन वन को 20 सितंबर 2019 को रिलीज किया गया था। शो के रिलीज के बाद ही इसने ओटीटी पर धूम मचा दी थी और या शो लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया गया था।
इसकी सफलता के बाद 4 जून 2021 को इसके दूसरे सीजन को रिलीज किया और यह दोबारा से राज और डीके का एक सफल सीजन साबित हुआ।अब ढाई साल के बाद भी सीजन 3 को स्ट्रीम नहीं किया गया है।
पर अब कुछ अपडेट निकल कर आ रही है आईए जानते हैं इन अपडेट के माध्यम से के ‘फैमिली मैन सीजन 3’ कब तक रिलीज होता दिखेगा।
PIC CREDIT INSTAGRAM
द फैमिली मैन सीजन 3 रिलीजिंग
खबरों की माने तो सीजन 3 की शूटिंग पूरी तरह से कंप्लीट कर ली गई है शूटिंग कंप्लीट के बाद “फैमिली मैन” अपने पोस्ट प्रोडक्शन में चली गई है वेब सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन में जाने के बाद उसकी एडिटिंग,विजुअल इफेक्ट,कलर ग्रेडिंग,साउंड डिजाइनिंग इन सभी चीजों पर काम किया जाता है।
जिनमें लगभग तीन से चार महीने का समय लगता है।अब यह एक वेब सीरीज की लंबाई पर भी निर्भर करता है कि तीन से चार महीने लगेंगे या ज्यादा का समय।
द फैमिली मैन सीजन 3 को चार से पांच महीने में कंप्लीट कर लिया जाएगा ,क्योंकि इसकी पोस्ट प्रोडक्शन शूटिंग के साथ साथ ही शुरू कर दी गई थी। अभी इसके कुछ एपिसोड का काम पूरा हो चुका है। अब मनोज बाजपेई के द्वारा यह बताया गया है कि दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। द फैमिली मैन सीजन 3 2025 के मार्च या अप्रेल के महीने में देखने को मिल सकता है।
सीजन 3 में एक बार फिर से हाथीराम विलन के कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं इस बार सीजन 3 में समानता प्रभु देखने को नहीं मिलेगी उनकी स्थान पर निमरत कौर ने अपनी जगह बना ली है।
लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में मनोज बाजपेई ने क्या कहा
लल्लनटॉप पर मनोज बाजपेई के द्वारा बताया गया के फैमिली मैन 2025 में दीपावली से पहले या दीपावली तक रिलीज कर दी जाएगी। इसकी डिले होने की वजह जो बताई गयी है वह यह है कि इसका पोस्ट प्रोडक्शन काफी लंबा समय तक चलने वाला है क्योंकि इसकी डबिंग कई भाषाओं में की जाएगी। तब यह तय किया जाएगा कि यह कितने एपिसोड में दिखाया जाए।
शो में इस बार हमें करोना से जुड़े हुए कुछ रहस्य से पर्दा उठता दिखेगा वैसे तो कॅरोना पर बहुत सारी फिल्में वेब सीरीज पहले ही बन चुकी हैं। पर द फैमिली मैन के मेकर राज और डीके ने कोरोना के टाइम पर ही इसका एक छोटा सा क्लिप बनाकर अमेजॉन के द्वारा पेश किया था
जिसमें यह दिखाया गया था की फिल्म इस बार करोना में लगने वाले लॉकडाउन के इर्द गिर्द घूमती दिखेगा।अभी यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा की थे फैमिली मैन सीजन 3 में कॉविड-19 को किस तरह से पेश किया जाना है।
द फैमिली मैन सीजन 3 में क्या दिखाया जाने वाला है
2022 में पूरा देश लॉकडाउन में डूब चुका है कोलकाता में बैठा हुआ कंप्यूटर के सामने एक आदमी चाइनीस में कुछ लिख रहा है।
इसके बाद हमें यह पता चलता है कि वहां कोई अटैक का प्लान कर रहा है जिस तरह से सीजन वन में पाकिस्तान और सीजन 2 में श्रीलंका को दिखाया गया था उसी तरह सीजन 3 में हमें चीन का रोल शो मैं देखने को मिल सकता है।
सीजन 3 में जो प्रोजेक्ट देखने को मिलेगा उसका नाम होगा “गुआन यू” अब चीन भारत में एक बड़ा धमाका करने की योजना बना रहा है जो की नागालैंड से अरुणाचल प्रदेश आने वाला है सीजन 3 हमें इस बार नॉर्थ ईस्ट में देखने को मिलेगा जहां पर मणिपुर,असम,मेघालय,मिजोरम जैसे एरिया दिखायी देंगे ।
नागालैंड में म्यांमार के बॉर्डर पर रहने वाली एक खतरनाक प्रजाति को दिखाया जाएगा। हमें सीजन 3 में मनोज बाजपेई नागालैंड में पोस्टिंग लेते दिखाई देंगे इस सीजन 3 में हमें मनोज बाजपेई और उनके पत्नी के बीच डिवोर्स होते हुए भी दिखाई दे या शायद मनोज बाजपेई सच जानने के बाद अपनी पत्नी को माफ भी कर दे यह तो अब सीरीज के रिलीज़ होने के बाद ही पता लगेगा।
READ MORE
The mummy reboot:द मम्मी की वापसी क्या आप तैयार हो एंट्री लेने के लिए?