Squid Game:बॉलीवुड में आ रही स्क्विड गेम? अफवाह या सच्चाई।

Squid game Bollywood remake true or fake

Squid game Bollywood remake true or fake:26 दिसंबर 2024 के दिन नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम सीजन 2 रिलीज कर दिया गया। जिस तरह से इसके पिछले सीजन को लोगों द्वारा प्यार दिया गया था।उसी तरह इस नए सीजन को भी काफी सराहा और पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसका पिछला सीजन अब तक का नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन चुका है।

इसी बीच ज़ूम टीवी और टाइम्स नाऊ के इंस्टाग्राम हैंडल्स पर कुछ फोटो शेयर किए गए जिनमें बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी दिखाई दिए। जिसे देखकर लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ रही है। क्या कोई बॉलीवुड फिल्म भी स्क्विड गेम थीम पर आने वाली है। क्या है खबर की सच्चाई आइए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।

FILMYDRP

PIC CREDIT ZOOM

बॉलीवुड में स्क्विड गेम अफवाह या सच्चाई-

बीते शुक्रवार कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने बहुत सारी फोटोज़ शेयर की जिनमे बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी नज़र आए जैसे अमिताभ बच्चन ‘फ्रंट मैन’ के किरदार में दिखाई दिए साथ ही दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट भी स्क्विड गेम की पोशाक में दिखे।

FILMYDRIP 3 6

PIC CREDIT ZOOM

जिन्हें देखकर लोग यह कयास लगाने लगे कि शायद जल्दी उन्हें इस शो के कॉन्सेप्ट पर बनी बॉलीवुड फिल्म देखने को मिलने वाली है। हालांकि फिल्मीड्रिप आपको बताना चाहता है की यह खबर पूरी तरह से अफवाह और फर्जी है।

साथ ही दिखाए गए बॉलीवुड कलाकारों के सभी फोटोज़ एआई तकनीक से बनाए गए थे। जिनमें सिर्फ या दर्शाने की कोशिश की गई कि अगर इसी तरह से बॉलीवुड में भी कोई फिल्म बनाई जाए तब उसके लिए सूटेबल कलाकार कौन से होंगे।

FILMYDRIP .COM

PIC CREDIT ZOOM

बॉलीवुड रीमेक कि संभावनाएं-

जिस तरह से बॉलीवुड में साउथ फिल्मों को कॉपी करने का चलन बढ़ता हुआ दिखाई दिया। उसे देखते हुए तो यह संभावित है। जल्दी ही आने वाले समय में स्क्विड गेम थीम पर बनी फिल्म भी हमें देखने को मिल सकती है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती,कि फिल्म में इसी प्रकार से बड़े-बड़े बॉलीवुड कलाकारों को भी लिया जाएगा या नहीं।

READ MORE


Bittu:50 की उम्र में भी खिलाड़ी जैसा,स्क्रीन पर ढा रहा कहर।

Marco: बेबी जॉन को पछाड़ कर,मारी बाज़ी इस मलयालम फिल्म ने

बॉलीवुड सुपरस्टार, दूसरी बेटी होने पर हुए नाराज 5 महीने तक नहीं देखी बेटी की शक्ल,जानिए कौन???

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment