स्क्विड गेम के सीजन 2 के रिलीज के बाद दर्शकों में जो सबसे ज्यादा सवाल उथल-पुथल कर रहा है, वह यह है कि आखिर यह बोट कैप्टन कौन है। यह फ्रंटमैन का आदमी है या कोई और। अपने इस आर्टिकल में हम इन सभी सवालों के जवाब हासिल करने की कोशिश करेंगे।
सीजन 2 में दिखाया गया है कि जुन-हो को कैप्टन के द्वारा बचाया गया है। ‘कैप्टन पार्क’ को समुद्र के आसपास के द्वीपों की अच्छी जानकारी है, यही कारण है कि ‘जुन-हो’ इस रहस्यमयी द्वीप को ढूंढने में कैप्टन पार्क की मदद ले रहा है, जहां पर स्क्विड गेम खेला जा रहा है और इसी द्वीप पर फ्रंटमैन की पूरी आर्मी रहती है।
क्या कैप्टन पार्क है फ्रंटमैन का आदमी
शो में यह भी दिखाया गया है कि जुन-हो और कैप्टन पार्क पिछले 2 साल से इस रहस्यमयी द्वीप को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हासिल होती है।
कैप्टन पार्क दावा करता है कि वह लंबे समय से इस समुद्री क्षेत्र में बोट चला रहा है। कैप्टन पार्क ने जुन-हो को रेस्क्यू किया था, जब जुन-हो को गोली लगी थी। 2 साल से जुन-हो उस द्वीप को ढूंढ रहा है, जहां पर यह खेल खेला जाता है। कैप्टन का यह पूरा क्षेत्र देखने के बाद भी वह उस द्वीप को नहीं ढूंढ पा रहा है।
पर जहां जुन-हो कैप्टन से मिला था, उस द्वीप की लोकेशन वहां से पास ही होगी, तो अब क्या कैप्टन पार्क उस द्वीप पर जानबूझकर जुन-हो को नहीं ले जा रहा है और 2 साल से गोल-गोल घुमा रहा है।
इससे इस बात का शक होता है कि कहीं कैप्टन फ्रंटमैन का ही तो आदमी नहीं। हो सकता है, जुन-हो को गोली लगने के बाद फ्रंटमैन ने कैप्टन को उसे बचाने के लिए भेजा हो। यही वजह है कि कैप्टन जुन-हो को जानबूझकर इधर-उधर घुमा रहा है और इसे उस द्वीप पर नहीं ले जा रहा।
अगर कैप्टन फ्रंटमैन का ही आदमी है, तो उसकी यह ड्यूटी है कि बाहरी लोगों पर नजर रखना, ताकि कोई भी उस द्वीप पर आने की कोशिश करे, तब कैप्टन फ्रंटमैन को सूचित कर दे।
जब भी जुन-हो उस द्वीप को ढूंढने जाता है, तब कैप्टन बार-बार एक ही बात को दोहराता है कि हमें अब वापस चलना चाहिए। कैप्टन पर शक वहां जाता है, जब वह ड्रोन को खराब करने की कोशिश कर रहा होता है।
क्योंकि कैप्टन पहले ही बोल चुका था कि उसे ड्रोन के बारे में कुछ भी नहीं पता। अगर कैप्टन को ड्रोन के बारे में कुछ भी नहीं पता, तो आधी रात में सबके सो जाने के बाद वह ड्रोन में छेड़छाड़ क्यों कर रहा है। इन सब बातों से शक पैदा होता है कि यह कैप्टन फ्रंटमैन का ही आदमी हो सकता है।
यह भी हो सकता है कि जो थाईलैंड में इंसानों के अंग लेने आता है, वह यही कैप्टन पार्क हो। शायद इसे यह भी डर हो कि अगर उसने इस द्वीप के बारे में किसी को बता दिया, तो फ्रंटमैन की आर्मी इसे मार देगी।
अब इन सब के बारे में तो पूरी जानकारी हमें सीजन 3 के आने के बाद ही मिलेगी। क्या जुन-हो द्वीप पर पहुंचकर लोगों की जान बचा पाएगा, या फिर पिछले सीजन की तरह इस बार भी गी-हुन ही अकेला बचेगा और बाकी सभी लोग मारे जाएंगे।
READ MORE


