भूल जाओगे ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ इन,3 फिल्मो को देखकर।

3 interesting movies like Thukaar Ke Mera Pyar must watch in 2025

जैसा कि आजकल डिजनी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार‘ काफी चर्चाओं में है। जिसमें मशहूर टिकटोकर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर संचिता बासु ने मुख्य भूमिका निभाई है। साथ ही यह बिहार की बेटी के नाम से भी मशहूर हैं। ठुकरा के मेरा प्यार शो ने आते ही बाकी शोज़ को पछाड़ दिया।

एक साधारण छोटे से गांव की कहानी ने आम आदमी का दिल जीत लिया। अब अगर आप सन 2025 में ठुकरा के मेरा प्यार जैसी ही कोई बेहतरीन फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

इसाक Issaq-

FILMYDRIP 1 3

PIC CREDIT IMDB

26 जुलाई 2013 के दिन रिलीज हुई फिल्म इसाक जिसके मुख्य किरदार में राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर साथ ही अभिनेत्री अमायरा दस्तूर नज़र आईं थी।

जहां इस फिल्म में प्रतीक बब्बर ने राहुल मिश्रा का किरदार निभाया।तो वहीं दूसरी तरफ अमायरा बच्ची कश्यप के रूप में नजर आई थी। फिल्म की कहानी मिश्रा परिवार और कश्यप परिवार के बीच घूमती है।

जिनमें आपसी विवाद बना रहता है और कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन दोनों ही परिवारों के बच्चों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। अब इस प्यार का क्या होगा अंजाम इसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म।

धड़क Dhadak-

3 interesting movies like Thukaar Ke Mera Pyar must watch in 2025

PIC CREDIT IMDB

20 जुलाई 2018 को आई श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर की पहली फिल्म धड़क। जिनके साथ फिल्म में शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर भी मुख्य किरदार में नज़र आए थे। धड़क फिल्म में भी ठुकरा के मेरा प्यार जैसी ही लाजवाब लव स्टोरी दिखाई गई है।

जिसमें एक तरफ पार्थवी है जो एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखती है। वहीं दूसरी तरफ मधु एक साधारण फैमिली से आता है। पर उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। पर उनकी सामाजिक स्थिति अलग अलग होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

एक दूसरे का साथ पाने के लिए यह दोनों प्रेमी जोड़े अपने घर बार छोड़कर भाग जाते हैं। हालांकि उनके परिवार फिर भी उनका पीछा नहीं छोड़ते। आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी होगी या फिल्म।

रन Run-

3 interesting movies like Thukaar Ke Mera Pyar must watch in 2025

PIC CREDIT IMDB

सन 2004 में आई एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म रन जिसमें अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला मुख्य किरदार में नज़र आई थी। जहां एक ओर अभिषेक बच्चन ने सिद्धार्थ का किरदार निभाया था। वहीं दूसरी तरफ भूमिका चावला जानवी के किरदार में नजर आई।

दोनों मिलते हैं प्यार होता है। पर जानवी का भाई जो की एक रसूखदार आदमी था वह इस रिश्ते के लिए हामी नहीं भरता। और हर संभव कोशिश करता है इन प्रेमी जोड़ों को अलग करने की। फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन और इश्क मोहब्बत से भरी हुई है।

READ MORE

Gunaah season 2:प्यार में होगा फिर से धोखा,आशिक लेगा फिर से इंतकाम।

ये रही चार वजह,स्क्विड गेम के सीजन 2 का सीजन वन से कमज़ोर होने की

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “भूल जाओगे ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ इन,3 फिल्मो को देखकर।”

Leave a Comment