The Secret Of The Shiledars Trailer: ख़ज़ाने का रक्षक शिलेदार।

The secret of the shiledars trailer breakdown

जियोहॉटस्टार की हाल ही में आई, खजाने की खोज पर बनी वेब सीरीज आंधम वेधम, जिसने बीते हफ्ते खूब धूम मचाई, इसकी यूनिक कहानी देखकर दर्शकों ने भी इस पर अपना खूब प्यार लुटाया।

यह देखते हुए अब जियोहॉटस्टार कुछ-कुछ इसी कॉन्सेप्ट पर बनी, एक नई कहानी हमारे सामने लेकर आने वाला है, वेब सीरीज ‘द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स’ के रूप में। शो का पहला टीजर अभी-अभी यानी 27 दिसंबर 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है वेब सीरीज की कहानी और रिलीज डेट।

शो की कहानी

वेब सीरीज की मुख्य भूमिका में ‘राजीव खंडेलवाल’ दिखाई देने वाले हैं। काफी समय से लाइमलाइट से हटकर जिंदगी गुजारने वाले कलाकार राजीव फिर लौटकर आ गए हैं। अपनी वेब सीरीज के द्वारा जियोहॉटस्टार पर धमाका करने। बात करें शो की कहानी की, तो इसकी कहानी इसके नाम से मेल खाती है।

जिसमें ‘शिलेदार’ सम्मिलित है, “जिसका अर्थ है छत्रपति शिवाजी महाराज के खजाने का रक्षक” जिसके लिए राजीव खंडेलवाल को चुना जाता है। शो का कॉन्सेप्ट सुनने में हॉलीवुड जैसा फील होता है। और जैसा कि आप जानते हैं अगर किसी कहानी में खजाना होता है, तो उसके दुरुपयोग के लिए भी लोग होते हैं।

अब कैसे यह शिलेदार खजाने की रक्षा करेगा, और आने वाली हर एक मुसीबत से टक्कर लेगा। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज।

द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स रिलीज डेट

वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ शो की अपार सफलता के बाद जियोहॉटस्टार अपनी आने वाली इस नई वेब सीरीज को भी रिलीज करने में ज्यादा वक्त नहीं लेगा। शो की रिलीज डेट 31 जनवरी 2025 रखी गई है।

कितने एपिसोड होंगे रिलीज

जियोहॉटस्टार की पिछली हिस्ट्री को देखा जाए, तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म हर बार, अपनी हर एक वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स को एक बार में रिलीज नहीं करता।

हालांकि द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स के साथ ऐसा नहीं है। क्योंकि इसके सभी एपिसोड्स को एक साथ रिलीज कर दिया जाएगा, जो कि देखने में एक काफी अच्छा फैसला रहेगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Your Fault Hindi Review: ठरकी लोगो के लिए प्राइम विडिओ की यह फिल्म परिवार के साथ न देखे

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment