JioCinema Doctor Web Series Review:जब से जिओ सिनेमा और डिज्नी + हॉटस्टार के मर्ज की बात सामने आई है तब से जिओ सिनेमा की एक से बढ़कर एक अच्छी सीरीज देखने को मिल रही है।
पर क्या इस बार यह डॉक्टर वेब सीरीज दर्शकों को अपनी कहानी के जाल में फंसा पाएगी या नहीं चलिए करते हैं इस सीरीज का फुल रिव्यू और जानते हैं यह सीरीज आपका टाइम डिजर्व करती है या नहीं।
Welcome to EMC, jahan best doctor banna hai toh you have to be prepared for the worst 🩺
— JioCinema (@JioCinema) December 27, 2024
Doctors, now streaming, only on JioCinema Premium.
Watch Now – https://t.co/lt7ZqzCyn0@JioCinema @SharadK7 @1harleensethi @ali_aamir @TheVivaanShah @virafpatel @Teesuperfly… pic.twitter.com/AZjoOIaCEW
डॉक्टर वेब सीरीज में हमें टोटल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिनका रनिंग टाइम लगभग 35 से 40 मिनट के बीच का है। यह शो डॉक्टर नित्या बासु के इर्द-गिर्द घूमता है इसने जल्दी ही एक नए अस्पताल को ज्वाइन किया है।
इसी अस्पताल में डॉक्टर निशांत नाम का एक डॉक्टर था जिसने नित्या के भाई का ऑपरेशन किया था। किन्हीं कारणों से यह ऑपरेशन पूरी तरह से सक्सेसफुल नहीं रहा जिसकी वजह से नित्या का भाई डिसएबल हो गया। इसी बदले की भावना से नित्या ने इस अस्पताल को ज्वाइन किया है। अब नित्या को अपने भाई की डिसेबिलिटी का बदला इस डॉक्टर से लेना है।
शो के नेगेटिव पॉइंट –
जैसा कि इस शो के टाइटल से ही पता चलता है की कहानी हॉस्पिटल के इर्द-गिर्द घूमने वाली है, ज्यादातर हमने हॉस्पिटल फिल्मों या वेब सीरीज में करैक्टर पर ज्यादा फोकस करते हुए दिखाया है लेकिन यहां पर हमें ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता है। शुरुआती कहानी में आपको बार-बार इतनी ज्यादा ऑपरेशन होते हुए दिखेंगे जो थोड़े से बोरिंग लग सकते हैं।
शुरुआती एपिसोड में हमें अस्पताल में बार-बार तरह-तरह की इमरजेंसी सिचुएशन दिखाई जा रही है जो थोड़ी सी निराशाजनक लगती है।
PIC CREDIT X
एक दर्शक जब किसी फिल्म या सीरीज को देखता है तो वह चाहता है कि उसे भरपूर इंटरटेनमेंट मिले ना कि उसे डॉक्टरी सिखाई जाए। अब यह कोई ट्रेनिंग सीरीज तो है नहीं जिसमें डॉक्टरी के टेक्निकल पॉइंट्स को समझाया जाए और आम दर्शक टेक्निकल प्वाइंट समझने के लिए फिल्म नहीं देखता है बल्कि उसे फिल्म में खूब सारा एंटरटेनमेंट चाहिए।
पॉजिटिव प्वाइंट-
इस शो की कहानी डॉक्टरी लाइन के इर्द-गिर्द घूमती है तो इसमें आपको डॉक्टरी से जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज को दिखाया गया है। अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं या डॉक्टर बनने की सोच रहे हैं तो यह शो आपको बहुत कुछ सिखाने वाला है जिससे डॉक्टर बनने की अच्छी खासी प्रेरणा ली जा सकती है।
यह शो काफी प्रिडिक्टेबल है ज्यादातर सीन में आपको पहले ही पता लग जाएगा कि आगे क्या होने वाला है लेकिन साथ ही सीन्स का रिप्रेजेंटेशन इतना अच्छा है कि जानते हुए आगे क्या होने वाला है आगे के सीन देखना चाहेंगे।
सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस एकदम डीसेंट है शो का बैकग्राउंड म्यूजिक भी ठीक-ठाक है। डॉक्टर के गुस्से को प्यार में बदलते हुए देखने के लिए आप इस शो को एक बार देख सकते हैं जो आपको जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा।
निष्कर्ष:
इतनी बोरिंग तो शायद एमबीबीएस की पढ़ाई भी ना हो जितना बोरिंग यह शो बनाया गया है। किसी भी शो या फिल्म को दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए बनाया जाता है लेकिन यह शो हमें पूरी तरह से निराश करता है।
अगर आप एक मेडिकल स्टूडेंट है और आपको ऐसी मेडिकल फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद है तो आप इस शो को अपना टाइम दे सकते हैं इस शो को हमारी तरफ से पांच में से दो स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
सूर्या और सुब्बाराज का कॉलेबरेशन, फैंस को मिला क्रिसमस पर बड़ा गिफ्ट
सीजन 2 का है इंतजार, तो पहले खत्म करना होगा स्क्विड गेम सीजन 2