Shreyas Talpade: Is Co Vaccine Reason Behind Heart Attack?

Shreyas Talpade: Is Co Vaccine Reason Behind Heart Attack?

Shreyas Talpade:श्रेयस तलपडे को कम उम्र में पड़ा हार्ट अटैक, वजह बताई कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हाल ही में बॉलीवुड के एक बहुत ही टैलेंटेड अभिनेता विशेष रूप से कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले, श्रेयस तलपडे खबरों में चर्चा का विषय बने हुए है जिसका कारण उनको आने वाला हार्ट अटैक है। बल्कि हार्ट अटैक तो आज कल अम बात हो गयी है लेकिन खबर तब और भी जादा संजीदा हो गयी जब खुद इस अभिनेता ने अपने कार्डियक अटैक के लिए वजह कोविड 19 की वैक्सीन को बताया। श्रेयस का कहना है कि जबसे उन्होंने को-वैक्सीन लगवाई है तबसे उन्हें लगातार वीकनेस रहती है और हार्ट अटैक भी इसी वैक्सीनेशन का नतीजा है।


आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे श्रेयस तलपडे के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों को जो शायद बहुत से लोगों के लिए हैरत करने वाली हो सकती है श्रेयस की बेटी, पत्नी , मूवीज के बारे में कैसे इन्होंने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा और किस तरह इतनी कम ऐज में ऐसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा इस अभिनेता को।

Shreyas Talpade Filmi Career –

श्रेयस तलपडे मुंबई में जन्मे और वही पले बढे ।इनका जन्म 27 जनवरी 1976 में मुंबई में हुआ था। श्रेयस को हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनेता के तौर पर जाना जाता है इसके साथ ही श्रेयस एक बेहतरीन डायरेक्टर, प्रोडूसर और वॉइस चेंजर एक्टर भी है।

इन्होंने अपनी शिक्षा मीठीबाई कॉलेज से पूरी की।श्रेयस के करियर की पहली फिल्म साल 2000 में निदान फिल्म थी जो हिंदी भाषा की महेश मंजरेकर के द्वारा निर्देशित फिल्म थी जिसके मुख्य कलाकारों में संजय दत्त, रीमा लागू,शिवाजी सतम,मोहन जोशी जैसे कलाकारों के नाम शामिल है। इस फिल्म को इंडिया की बेकार चिकित्सा व्यवस्था पर बनाया गया है के किस प्रकार एक लड़की को जो एड्स से संक्रमित है, अपना इलाज कराने के लिए परेशानियों से गुज़रना पड़ता है।


इसके बाद श्रेयस ने और भी कई फ़िल्में की लेकिन साल 2005 में इक़बाल फिल्म में काम करके इस कलाकार को अपनी एक पहचान मिली।गोलमाल रिटर्न्स- अगेन, गोलमाल 3,ओम शांति ओम, पोस्टर बॉयज,हॉउसफुल 2,क्लिक, वाह ताज,बॉम्बे टू बैंकॉक, पैइंग गेस्ट, जोकर, डोर और ऐसी ही न जाने कितनी बेहतरीन फ़िल्में श्रेयस ने बॉलीवुड के नाम की है।

Shreyas Talpade Family

श्रेयस तलपडे और दीप्ती तलपडे एक आम लड़की की प्रेमकहानी –

श्रेयस फिल्म इंडस्ट्री में एक कामयाब कलाकार की तरह चमकते हुए सितारे थे। साल 2005 में जब इनकी इक़बाल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी थी और श्रेयस को एक सेलिब्रिटी की तरह एक कॉलेज फंक्शन में बुलाया गया जहाँ श्रेयस ने दीप्ति को देखा और प्यार हो गया।


श्रेयस ने एक इंटरव्यू में बताया की 2000 में उनके मराठी शो की लोकप्रियता बढ़ गयी थी और वो एक कामयाब कलाकार थे। दीप्ति से उनकी मुलाक़ात एक ऐसे कॉलेज फंक्शन में हुई थी जहाँ कुछ मिनटों के लिए इन चीफ गेस्ट को बुलाया जाता है लेकिन यही 20-25 मिनट का फंक्शन अटेंड करके श्रेयस को अपना पहला प्यार मिल गया।


सिर्फ चार दिनों तक एक दूसरे से बात करने के बाद श्रेयस ने अपने पहले प्यार से शादी के लिए हाँ करवा ली और अपने पहले प्यार को साल 2004 में 31 दिसंबर को शादी में बदल दिया।दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते है और एक कामयाब शादी शुदा जोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में बना हुआ है।

Shreyas Talpade Daughter

श्रेयस तलपडे और दीप्ति तलपडे की एक बेटी है जिसका जन्म इनकी शादी के 14 सालों के बाद साल 2018 में हुआ। शादी के कई सालों के बाद भी इस शादी शुदा जोड़े को बच्चे की खुशी नहीं मिल पाई 2018 में सरोगेसी तकनीक से इन दोनों को एक बेटी हुई जिसका नाम आदया है।श्रेयस और दीप्ति अपनी बेटी के फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है और उन्होंने बताया कि वो अपनी बेटी के सबसे अच्छे दोस्त बनना चाहते है और अच्छी परवरिश देना ही एकमात्र उद्देश्य है।

Shreyas Talpade Cardiac Attack

2023 के दिसंबर महीने में जब गोलमाल स्टार श्रेयस तलपडे को हार्ट अटैक आया था तो उनके फैन्स को बड़ा धक्का लगा था लेकिन वक्त पर इलाज शुरू होने की वजह से उनकी हालत में पहले से सुधार आता रहा और उनके फैन्स के दिलों में भी तसल्ली बढ़ती गयी। लेकिन एक बार फिर इस स्टार ने सबका ध्यान अपनी और खींचा है और उसकी वजह है अपने हार्ट अटैक के पीछे की वजह कोविड शील्ड को बताना।


श्रेयस ने एक इंटरव्यू में बताया की वैक्सीन को लेने के बाद से ही उन्हें अपनी बॉडी में कुछ बदलाव नज़र आने लगे थे और अब ये अटैक भी इसी की वजह से है और श्रेयस अब सारी जाँच करना चाहते है।

आने वाले 3 सालों के लिए सनी पाजी हो चुके है बुक, फैन्स के लिए लेकर आएंगे बेहतरीन तोहफे

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment