Serve The People:जानिये वह कोरियन सोल्जर जो अपने कमांडर की बीवी से बनाता है अवैध सम्बद्ध

Serve The People 2022 Movie Hindi Review

Serve The People Hindi Review:2022 में आई एक साउथ कोरियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सर्व द पीपल’ को अब हिंदी डबिंग के साथ रिलीज कर दिया गया है। जिसे आप नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं आइये जानते हैं कैसी है यह फिल्म क्या आपको इसको अपना टाइम देना चाहिए क्या यह आपके टाइम को डिजर्व करती भी है या नहीं।

Serve The People Hindi Review

PIC CRDIT mydramalist

कहानी

सर्व दा पीपल को 2022 में रिलीज की गयी एक कोरियन फिल्म है। इसकी कहानी में 1996 के एक पुर्तगाली सैनिक पर बेस है जो बड़े ओहदे पर जाने का सपना देखता है यह अपने कमांडेंट ऑफिसर के घर पर एक मेड के रूप में काम करता है ,और जब इस कमांडर ऑफिसर को अपने घर से कहीं बाहर जाना होता है किसी काम से तब यह और कमांडर की पत्नी घर में अकेली रह जाती है।

पर इससे एक गलती यह हो जाती है कि वह अपने ही कमांडर की बीवी के साथ फिज़िकल रिलेशन में आ जाता है इसी कारणवश इसे बटालियन से बाहर भी कर दिया जाता है

अब क्या यह अनजाने में कमांडेंट ऑफिसर की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाता है या फिर इसे जबरदस्ती ऐसा करने पर मजबूर किया गया है यह जानने के लिये आपको यह फिल्म देखनी होगी।

पॉजिटिव प्वाइंट

फिल्म की कहानी इंटरेस्टिंग है,कहीं कहीं पर या फिल्म आपको हसाएगी भी। फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी सिनेमैटोग्राफी और सभी कलाकारों की एक्टिंग ठीक-ठाक है।

जिस तरह से कमांडर की बीवी और सोल्जर की लव मिस्ट्री को दिखाया गया है उसे देखकर आपको मजा तो जरूर आएगा अगर आपको एक रोमांटिक फिल्म एडल्ट कंटेंट के साथ देखना पसंद है तो यह देखि जा सकती है।

फिल्म थोड़ी स्लो होने के बावजूद भी अपनी पकड़ पूरी तरह से बनाए रखती है एक सीधी साधी कहानी को निर्देशक ने बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ पेश किया है।

नेगेटिव पॉइंट

कहानी थोड़ी स्लो है जिसको देखने के लिए आपको थोड़ा पेशेंस रखना होगा। कहानी काफी लंबी है जिसे थोड़ा कम किया जा सकता था अपने स्लो स्क्रीन प्ले की वजह से यह फिल्म कहीं-कहीं पर हमें बोर भी करती है। कहानी की एंडिंग भी हमें पूरी तरह से संतुष्ट नहीं करती।

निष्कर्ष

यह फिल्म एक एवरेज कैटेगरी में आती है।जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते क्योंकि फिल्म में बहुत सारे एडल्ट और न्यूड सीन भी देखने को मिलते हैं। अगर आपको एक रोमांटिक कहानी देखना पसंद है जिसमें एडल्ट और न्यूडिटी दिखाई जाए तो या फिल्म आपके लिए है हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पास में से दो स्टार।

आईएमडीबी 6.3

READ MORE

जानिये क्यों है’मैक्स’पूरी तरह से पैसा वसूल

Thukra ke mera pyar:हैरान करने वाले शो ने बनाए 4 नए रिकॉर्ड्स।

क्या वरुण धवन का एक्शन अवतार करेगा हैरान या होंगे आप इस फिल्म से परेशांन ?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment