The Roundup Punishment Hindi Review: यह कोरियन फिल्म है आपके क्रिसमस का बेस्ट गिफ्ट

The Roundup Punishment hindi Dubbed review

कोरियन कॉन्टेंट के दीवानों के लिए क्रिसमस के मौके पर एक गिफ्ट की तरह, मा डोंग-सियोक की मुख्य भूमिका वाली फिल्म को जियोहॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर 23 दिसंबर 2024 की रात में हिंदी डब में रिलीज़ कर दिया गया है।

इस फिल्म की इनिशियल रिलीज़ 23 फरवरी 2024 को बर्लिन के 74वें फिल्म फेस्टिवल में की गई थी, उसके बाद कोरिया में ये फिल्म 24 अप्रैल 2024 को रिलीज़ की गई।

अब इस फिल्म को आप हिंदी डब में एन्जॉय कर सकेंगे, जिसकी कहानी मा सियोक डोंग नाम के बंदे पर आधारित है, जो ऑनलाइन चल रहे इललीगल गैम्बलिंग ऑर्गेनाइजेशन का लीडर है।

कहानी

बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की, तो आपको इसके पहले आए हुए सीजन से मिलती-जुलती कहानी देखने को मिलेगी, इस सीजन में भी जिसमें अपने डोंग ली भईया का कैरेक्टर एक ऐसे ऐप को अपनी जी-जान लगाकर क्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका सीधा संबंध ड्रग्स से है।

अब ये सब करने में अपने डोंग ली को किन-किन परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, और साथ ही फिल्म में एक विलेन भी देखने को मिलेगा, जो क्या करने आया है और डोंग ली उसके भी बुरे इरादों को कामयाब होने से रोक पाएंगे या नहीं, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है फिल्म की हिंदी डबिंग?

फिल्म की हिंदी डबिंग अच्छी है, मेन कैरेक्टर डोंग ली की आवाज़ जिस भी वॉइस आर्टिस्ट ने दी है, वो थोड़ी मोटी फील हो रही है उनकी पर्सनैलिटी के अकॉर्डिंग, लेकिन ओवरऑल अच्छी हिंदी डबिंग आपको इस फिल्म की देखने को मिलेगी। हिंदी डब की वजह से इसकी कॉमेडी पर बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ा है, कॉमेडी पूरी तरह से आपको हंसाने में सक्षम है।

क्या ये फिल्म फैमिली फ्रेंडली है?

बात करें अगर इस फिल्म के कॉन्टेंट की, तो आप इसे फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। बीच में एक-दो किसिंग सीन्स हैं, लेकिन आप उन्हें एडजस्ट कर लेंगे। कुछ एडल्ट डायलॉग भी हैं, जो हिंदी डब में अपना पूरा मतलब ही नहीं एक्सप्रेस कर पा रहे हैं, लेकिन हाँ सबटाइटल के साथ आपको सब समझ आ जाएगा।

रीजन, क्यों देखना चाहिए यह फिल्म?

फिल्म के एक्शन सीक्वेंस एकदम हाई लेवल के हैं, जिसे देखकर आपको मजा आएगा, स्पेशली जो भी एक्शन सीन्स डोंग ली ने अपने हाथ से किए हैं। साइंस को एकदम रियलिटी के साथ शूट किया गया है। एक पंच में जितना ज्यादा इफेक्ट सामने वाले पर होना चाहिए, उतना ही दिखाया गया है, जिसकी वजह से सीन्स ज्यादा रियल लगते हैं।

विलेन की तरफ से चीजें ज्यादा पावरफुल फील होंगी, जो आपके इंट्रेस्ट को होल्ड करके रखेंगी। ये फिल्म आपको एनिमल फिल्म की याद दिला देगी, जिसमें विलेन और हीरो की टक्कर देखने को मिलेगी।

फिल्म की कहानी भी इस फिल्म को देखने की एक वजह है। अगर आप एक थ्रिलर सस्पेंस वाली कहानी देखना चाहते हैं, जिसमें एक्शन कॉमेडी भी देखने को मिले, तो इस फिल्म को ज़रूर देखें।

निष्कर्ष

ये फिल्म बिना माइनस पॉइंट के आपको पूरी तरह से एन्जॉय कराने में कामयाब रहेगी। जिसमें आपको पिछले पार्ट्स से कुछ नया तो नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन जो भी देखने को मिलेगा, वो बहुत ज़्यादा इंटरटेनिंग है।

एक अच्छे और नए एक्सपीरियंस के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं, जिसे फ़िल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

क्या ‘बेबी जॉन’ में सलमान का कैमियो बदल सकता है खेल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post

Leave a Comment