रोमांटिक कहांनी जिसे अपने पार्टनर के साथ देखे

Float Movie Review in Hindi

Float Movie Review in Hindi:कैनेडियन फिल्म फ्लोट 30 सितंबर, 2023 को सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी थी। एक घंटा चालीस मिनट की इस फिल्म का शेरेन ली ने निर्देशन किया है । जो अपनी एक शार्ट फिल्म द थिंग्स यू थिंक आई एम थिंकिंग की वजह से पहचानी जाती है। फ्लोट अब अमेज़न प्राइम के रेंटल पर हिंदी में उपलब्ध है,आइये जानते है कैसी है यह फिल्म।

कास्ट

निदेशक:शेरेन ली
लेखक:जेसी लावेरकोम्बे,शेरेन ली ,केट मर्चेंट
सितारे:रोबी अमेल,सारा डेसजार्डिन्स,एंड्रिया बैंग

आईएमडीबी रेटिंग:5.3/10

कहानी

फिल्म की कहानी वेवरली ,ब्लेक हैमिल्टन पर बेस है ब्लेक एक कनेडियन टाउन नाम की जगह पर रहता है और वही वेवरली के माँ बाप इसे फोन करके बोलते है के तुमको टोरंटो जाना है

जॉब के सिलसिले में पर वह झूट बोल कर इसी कैनेडियन टाउन में अपनी आंटी के पास रहने आजाती है। वेवरली अपनी आंटी के घर दो तीन दिंनो के लिए ही रहने आयी होती है क्युकी उसे कही और जाना होता है।

वेवरली के पड़ोस में ब्लेक रह रहा होता है जहा इन दोनों की मुलाकात होती है ब्लेक स्वमिंग टीचर की भूमिका में है। वेवरली ब्लेक से बोलती है के मुझे भी स्वमिंग सीखना है तब ब्लेक वेवरली को स्विमिंग सिखाता है और कुछ टाइम के बाद इन दोनों में प्यार हो जाता है।

फिल्म में आगे आपको कुछ थोड़े बहुत ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते है अब आगे की कहानी आपको फिल्म देख कर ही जननी होगी।

पॉज़िटिव पॉइंट

अगर आपको रोमांटिक फिल्मे देखना पसंद है तब आप इसे एक बार देख सकते है। यह एक स्लो लव स्टोरी है जिसको अपने पार्टनर के साथ बैठ कर देखने में मज़ा ज़रुर आएगा। अगर अपने पहले बहुत सी लव स्टोरी रोमांटिक फिल्मे देख रक्खी है तब आप इसे आसानी से प्रिडिक्ट भी कर सकते है।

निगेटिव पॉइंट

जैसा हमने पहले ही बताया है यह बहुत स्लो है। कहानी में न ही एक्शन और न ही सस्पेंस देखने को मिलता है तो अगर आप एक्शन थ्रीलर फिल्मे देखना पसंद करते है तो यह आपके लिए नहीं है। कहानी में कोई दम नहीं है वेवरली और ब्लेक के बीच में जिस तरह की कैमेस्ट्री को दिखाई गयी है उसमे बिलकुल भी दम नहीं है। कब यह फिल्म खत्म हो जाती है हमें पता भी नहीं लगता।

निष्कर्ष

सभी एक्टर ने अच्छा काम है फिल्म का प्रोडक्शन वर्क और सिनेमाटोग्राफी ठीक ठाक है फिल्म में आपको किसिंग सीन भी देखने को मिलते है आप इसे फैमिली के साथ बैठ कर न देखे हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच मे से दो स्टार।

READ MORE

Stranger Things season 5:क्या है नेटफ्लिक्स की रणनीति? क्यों कब और कहाँ रिलीज होगा हॉरर से भरा यह शो???

The last of us season 2:ज़ोंबी दुनिया और छोटी एली का सफर।

Author

  • Untitled 150x137 1

    यहाँ बॉक्स ऑफिस कैटेगरी की ऑथर समरीन खान का डिस्क्रिप्शन है: "नमस्कार! मैं समरीन खान, बॉक्स ऑफिस कैटेगरी की विशेषज्ञ और मूवी विश्लेषक हूँ। मैंने सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से फाइनेंस में डिग्री हासिल की है, जिसने मुझे वित्तीय विश्लेषण और डेटा इंटरप्रिटेशन में मजबूत आधार प्रदान किया है। मेरी वित्तीय पृष्ठभूमि ने मुझे फिल्म उद्योग के व्यावसायिक पहलुओं को समझने में मदद की है, और मैं आपको बॉक्स ऑफिस की दुनिया में नवीनतम खबरें और अपडेट्स प्रदान करती हूँ। मेरी समीक्षाएं और विश्लेषण आपको यह तय करने में मदद करेंगे कि कौनसी फिल्में देखने योग्य हैं और क्यों। मुझे फिल्मों की दुनिया से जुड़ी हर बात में रुचि है, और मैं अपने ज्ञान को आपके साथ बांटने के लिए उत्साहित हूँ। तो आइए, बॉक्स ऑफिस की दुनिया में मेरे साथ चलें और नवीनतम फिल्मों की जानकारी प्राप्त करें!"

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment