कैनेडियन फिल्म फ्लोट 30 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। एक घंटा छत्तीस मिनट की इस फिल्म का निर्देशन शेरेन ली ने किया है, जो अपनी एक शॉर्ट फिल्म द थिंग्स यू थिंक आई एम थिंकिंग की वजह से जानी जाती हैं। फ्लोट अब जियोहॉटस्टार पर रेंटल के लिए हिंदी में उपलब्ध है, आइए जानते हैं कैसी है यह फिल्म।
कास्ट
निर्देशक: शेरेन ली
लेखक: जेसी लावेरकोम्बे, शेरेन ली, केट मर्चेंट
सितारे: रोबी अमेल, सारा डेसजार्डिन्स, एंड्रिया बैंग
आईएमडीबी रेटिंग: 5.2/10
कहानी
फिल्म की कहानी वेवरली और ब्लेक हैमिल्टन पर आधारित है। ब्लेक एक कैनेडियन टाउन में रहता है और वहीं वेवरली के माता-पिता उसे फोन करके कहते हैं कि तुम्हें टोरंटो जाना है।
जॉब के सिलसिले में, पर वह झूठ बोलकर इसी कैनेडियन टाउन में अपनी आंटी के पास रहने आ जाती है। वेवरली अपनी आंटी के घर दो-तीन दिनों के लिए ही रहने आई होती है क्योंकि उसे कहीं और जाना होता है।
वेवरली के पड़ोस में ब्लेक रह रहा होता है, जहां इन दोनों की मुलाकात होती है। ब्लेक स्विमिंग टीचर की भूमिका में है। वेवरली ब्लेक से कहती है कि मुझे भी स्विमिंग सीखना है, तब ब्लेक वेवरली को स्विमिंग सिखाता है और कुछ समय बाद इन दोनों में प्यार हो जाता है।
फिल्म में आगे आपको कुछ थोड़े-बहुत ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं, अब आगे की कहानी आपको फिल्म देखकर ही जाननी होगी।
पॉज़िटिव पॉइंट
अगर आपको रोमांटिक फिल्में देखना पसंद है, तब आप इसे एक बार देख सकते हैं। यह एक स्लो लव स्टोरी है, जिसे अपने पार्टनर के साथ बैठकर देखने में मज़ा ज़रूर आएगा। अगर आपने पहले बहुत सी लव स्टोरी रोमांटिक फिल्में देख रखी हैं, तब आप इसे आसानी से प्रेडिक्ट भी कर सकते हैं।
निगेटिव पॉइंट
जैसा हमने पहले ही बताया है, यह बहुत स्लो है। कहानी में न ही एक्शन और न ही सस्पेंस देखने को मिलता है, तो अगर आप एक्शन थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए नहीं है। कहानी में कोई दम नहीं है, वेवरली और ब्लेक के बीच में जिस तरह की केमिस्ट्री दिखाई गई है, उसमें बिल्कुल भी दम नहीं है। कब यह फिल्म खत्म हो जाती है, हमें पता भी नहीं लगता।
निष्कर्ष
सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है। फिल्म का प्रोडक्शन वर्क और सिनेमैटोग्राफी ठीक-ठाक है। फिल्म में आपको किसिंग सीन भी देखने को मिलते हैं, आप इसे फैमिली के साथ बैठकर न देखें। हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से दो स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Fateh Movie Trailer: सोनू सूद की धमाकेदार फिल्म फतेह की पहली झलक।


