अजय देवगन की इस साल आई फिल्म शैतान और मुंज्या अब लगेंगी फीकी, क्योंकि जल्द ही आने वाली है, एक खतरनाक हॉरर, थ्रिलिंग कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म ‘बोकशी’। जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर 22 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया।
फिल्म का डायरेक्शन ‘भार्गव सैकिया’ ने किया है, जिन्होंने साल 2017 में आई शॉर्ट फिल्म ‘द ब्लैक कैट’ को भी निर्देशित किया था। फिल्म के मुख्य किरदार में ‘प्रसन्ना बिष्ट’ नजर आएंगी, जिन्होंने इससे पहले बहुत सारी फिल्में की हैं, जिनमें से साल 2023 में आई ‘फर्रे’ और 2024 में आई ‘डेढ़ बीघा जमीन’ शामिल हैं, साथ ही इन्होंने साल 2021 में आई रवीना टंडन स्टारर वेब सीरीज ‘अरण्यक’ में भी काम किया था।
क्या है बोकशी की कहानी
फिल्म की कहानी एक लड़की के किरदार पर बेस्ड है, जिसमें प्रसन्ना बिष्ट दिखाई देंगी। जो कि एक खास तरह के फोबिया यानी बीमारी से जूझ रही हैं। जिसके अंतर्गत उसे हर रात डरावने सपने दिखाई देते हैं।
हालांकि जब वह अपने साथ हो रही इन घटनाओं के रहस्य को जानने निकलती हैं। तब उसे जंगल में घट रही बहुत सारी रहस्यमई चीजों के बारे में पता चलता है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है। जब यह सारी घटनाएं वह एक तरह के कल्ट से जुड़ी हुई पाती हैं।
कब होगी फिल्म रिलीज
फिल्म बोकशी सिनेमाघरों में रिलीज से पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रोटरडैम में 29 जनवरी 2025 को रिलीज की जाएगी। जिसके बाद ही हम इसे सिनेमाघरों में या फिर जियोहॉटस्टार पर देख सकेंगे।
कितनी भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि इस हॉरर से भरी मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्म को हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ नेपाली लैंग्वेज में भी रिलीज किया जाएगा। जिससे यह फिल्म नेपाल के दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकेगी।
READ MORE


