अगर आपने मुफासा: द लायन किंग को सिनेमाघर में मिस कर दिया है, या किसी कारणवश आपने इसे नहीं देखा, तो घबराने की जरूरत नहीं है, आप इसे कुछ महीनों के बाद ओटीटी पर देख सकते हैं।
200 मिलियन में तैयार की गई इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 122 मिलियन का कारोबार कर लिया है, तो आईए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप मुफासा: द लायन किंग को देख सकते हैं।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
मुफासा: द लायन किंग का वीएफएक्स और विजुअल का एक्सपीरियंस आप सिनेमाघर में जाकर ही ले सकते हैं। उत्तर भारत के बहुत से छोटे शहरों में इस फिल्म को शो काउंट नहीं मिले हैं, जहां दर्शक देखना तो चाहता है, पर शो काउंट ना होने की वजह से नहीं देख पा रहा है।
अभी मुफासा: द लायन किंग के मेकर ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि वह इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेंगे, पर सोर्स के मुताबिक जो हमें खबर मिली है, उसके अनुसार यह फिल्म हमें जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखने को मिल सकती है।
मुफासा: द लायन किंग ओटीटी डेट
मुफासा: द लायन किंग को 20 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था, क्योंकि इस तरह की एनिमेटेड फिल्मों को ओटीटी पर लाने में दो से ढाई महीने का वक्त लगता है। उस हिसाब से यह फिल्म 2025 के मार्च के महीने में हमें जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती दिख सकती है।
बोलीमूवीरिव्यूज के अनुसार मुफासा: द लायन किंग ने अभी तक यूएस में 35 मिलियन डॉलर और दूसरे देशों में 87 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जो टोटल बनती है 122 मिलियन की। अगर इस कमाई को हम पिछले लायन किंग से तुलना करें, तो यह काफी कम है।
हिंदी वर्जन में मुफासा को किसने दी आवाज
मुफासा: द लायन किंग के हिंदी डब्ड वर्जन में मुफासा के किरदार को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी, और सिंबा को आर्यन खान ने, शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान ने यंग मुफासा को अपनी आवाज दी है, टिमोन को अपनी आवाज श्रेयस तलपड़े ने, और पुम्बा को संजय मिश्रा ने।
कैसी है मुफासा: द लायन किंग
मुफासा: द लायन किंग को हिंदी डब्ड वर्जन 3D के साथ भी रिलीज किया गया है। अगर आप इसका सही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो इसे सिनेमा में जाकर ही देखें, जहां पर आपको इसके शानदार विजुअल, वीएफएक्स, सिनेमैटोग्राफी के जरिए एक अद्भुत एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। शाहरुख खान की पूरी फैमिली के साथ-साथ आपको और भी बॉलीवुड एक्टरों की आवाज हिंदी डबिंग में सुनाई देती है।
जो मुफासा: द लायन किंग को और भी इंटरेस्टिंग बनाता है, इसके जितने भी पात्र आपने 2019 में रिलीज की गई द लायन किंग में देखे थे, उन सभी की पिछली जिंदगी को मुफासा: द लायन किंग में दिखाया गया है, मतलब कि यह अपनी पिछली फिल्म का प्रीक्वल है।
वीएफएक्स और एनीमेशन ऐसा है, जिसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी जंगल में बैठे हुए हैं, और सारे जानवर आपके सामने खड़े हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, पर अब यह देखना है कि यह अपनी पिछली फिल्म के जैसा ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करेगी या नहीं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Outbreak Trailer: जोंबी दुनिया में जाने के लिए हो जाओ फिर से तैयार।


