Sookshmadarshini which ott platform:एम सी जिथिन के निर्देशन में बनी फिल्म सूक्ष्मदर्शनी जिसकी कहानी को लिखा है अतुल रामचंद्र और लिविंग टी बी ने। 2 घंटे 27 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का बिजनेस किया ।
22 नवंबर 2024 को यह मलयालम भाषा में सिनेमाघर में रिलीज की गई थी जो एक साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।
इस क सफलता के बाद हिंदी दर्शकों में हमेशा से यह उत्सुकता देखी जाती रही है कि यह फिल्म हिंदी में कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी तो आइये जानते हैं सूक्ष्मदर्शनी को आप हिंदी में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़ –
सूक्ष्मदर्शी साइकोलॉजिकल क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है इसकी कहानी को मिस्ट्री और सस्पेंस के साथ साइकोलॉजिकल रूप से पेश किया गया है।
कहानी में दिखाया गया है कि एक बंदा अपनी फैमिली के साथ एक नए शहर में रहने के लिए आता है। इसके पड़ोस में ही एक लड़की रहती है इस लड़की को ये शक होता है कि उसके नए पड़ोसी कुछ गलत कामों में शामिल है,और वह इसकी इन्वेस्टिगेशन में लग जाती है।
इस इन्वेस्टिगेशन में इसका साथ इसके पड़ोस में रहने वाली सहेली देती है।अब कहानी बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ आगे बढ़ती रहती है जो इस फिल्म को और भी इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग बनाता है।
अब कब यह फिल्म आपको हिंदी डब्ड वर्जन में देखने को मिलेगी आइये जानते हैं-
यह कंफर्म हो गया है कि सूक्ष्मदर्शनी फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE 5 होगा। यह फिल्म आपको मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी इसी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी । सूक्ष्मदर्शनी का हिंदी डब्ड वर्जन फरवरी 2025 में ZEE 5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा।
कैसी है यह फिल्म?
आपको यह फिल्म बहुत कम एक्सपेक्टेशन के साथ देखनी है ताकि आप इससे ज्यादा से ज्यादा सेटिस्फेक्शन हासिल कर सकें… बेसिल जोसेफ और नज़रिया नाजिम जैसे कलाकारों के साथ मिलकर इस फिल्म को बहुत अच्छे ढंग प्रस्तुत किया गया है यह फिल्म अपने आप को कॉमेडी ड्रामा से सस्पेंस थ्रिलर में कब बदल लेती है
आपको पता ही नहीं लगेगा है।ये फिल्म शुरू से लेकर आखिरी तक दर्शकों में अपना इंट्रेस्ट बनाए रखने में कामयाब रहती है। इसको इतने अच्छे से एडिट किया गया है कि सस्पेंस को लास्ट तक आप प्रिडिक्ट नहीं कर सकते कि आगे क्या होने वाला है।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह फिल्म आपको कहीं पर भी धोखा नहीं देगी ,क्योंकि इसकी कहानी में कुछ भी घुमा फिरा कर नहीं दिखाया गया है सभी चीजों को एक लॉजिक वे में ही प्रेजेंट किया गया है।
सस्पेंस और थ्रिलर के अलावा आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी बेसिल जोसेफ अपने कैरेक्टर के माध्यम से दर्शकों को गुदगुदाते भी हैं और हंसाते भी ।
वहीं नज़रिया नाजिम एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट के कैरेक्टर में दिखाई देती हैं और यह कैरेक्टर हर एक चीज को डीपली समझना चाहता है आप इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर एंजॉय कर सकते हैं।
READ MORE
Highway love:हाईवे लव सीज़न 3 रिलीज़ डेट।
Night Riders: मिन्नल मुरली और क्रिश के बाद नए सुपर हीरो की एंट्री।