एम सी जिथिन के निर्देशन में बनी फिल्म सूक्ष्मदर्शिनी, जिसकी कहानी को लिखा है अतुल रामचंद्र और लिविंग टी बी ने। 2 घंटे 27 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का बिजनेस किया।
22 नवंबर 2024 को यह मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, जो एक साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।
इसकी सफलता के बाद हिंदी दर्शकों में हमेशा से यह उत्सुकता देखी जाती रही है कि यह फिल्म हिंदी में कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी, तो आइए जानते हैं सूक्ष्मदर्शिनी को आप हिंदी में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
सूक्ष्मदर्शिनी एक साइकोलॉजिकल क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, इसकी कहानी को मिस्ट्री और सस्पेंस के साथ साइकोलॉजिकल रूप से पेश किया गया है।
कहानी में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति अपनी फैमिली के साथ एक नए शहर में रहने के लिए आता है। इसके पड़ोस में ही एक लड़की रहती है, इस लड़की को शक होता है कि उसके नए पड़ोसी कुछ गलत कामों में शामिल हैं, और वह इसकी इन्वेस्टिगेशन में लग जाती है।
इस इन्वेस्टिगेशन में इसका साथ इसके पड़ोस में रहने वाली सहेली देती है। अब कहानी बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ आगे बढ़ती रहती है, जो इस फिल्म को और भी इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग बनाता है।
अब कब यह फिल्म आपको हिंदी डब्ड वर्जन में देखने को मिलेगी, आइए जानते हैं-
यह कन्फर्म हो गया है कि सूक्ष्मदर्शिनी फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar होगा। यह फिल्म आपको मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी इसी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। सूक्ष्मदर्शिनी का हिंदी डब्ड वर्जन मार्च 2025 में JioHotstar के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा।
कैसी है यह फिल्म?
आपको यह फिल्म बहुत कम एक्सपेक्टेशन के साथ देखनी है, ताकि आप इससे ज्यादा से ज्यादा सेटिस्फेक्शन हासिल कर सकें। बेसिल जोसेफ और नाज़रिया नाज़िम जैसे कलाकारों के साथ मिलकर इस फिल्म को बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया है, यह फिल्म अपने आप को कॉमेडी ड्रामा से सस्पेंस थ्रिलर में कब बदल लेती है, आपको पता ही नहीं लगेगा। ये फिल्म शुरू से लेकर आखिरी तक दर्शकों में अपना इंट्रेस्ट बनाए रखने में कामयाब रहती है। इसको इतने अच्छे से एडिट किया गया है कि सस्पेंस को लास्ट तक आप प्रिडिक्ट नहीं कर सकते कि आगे क्या होने वाला है।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह फिल्म आपको कहीं पर भी धोखा नहीं देगी, क्योंकि इसकी कहानी में कुछ भी घुमा फिराकर नहीं दिखाया गया है, सभी चीजों को एक लॉजिक के साथ ही प्रेजेंट किया गया है।
सस्पेंस और थ्रिलर के अलावा आपको कॉमेडी भी देखने को मिलेगी, बेसिल जोसेफ अपने कैरेक्टर के माध्यम से दर्शकों को गुदगुदाते भी हैं और हंसाते भी।
वहीं नाज़रिया नाज़िम एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट के कैरेक्टर में दिखाई देती हैं और यह कैरेक्टर हर एक चीज को डीपली समझना चाहता है। आप इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर एंजॉय कर सकते हैं।
READ MORE