यहाँ देखे हिंदी में नये साल पर यह कोरियन शो बिलकुल मुफ्त में

Upcoming Korean Drama Netflix MX Player

Upcoming Korean Drama Netflix MX Player:भारत में कोरियन और चाइनीज़ ड्रामा देखने का प्रचलन बहुत तेज़ी से रंग पकड़ता दिखाई दे रहा है।

जहा पहले भारत में कोरियन फिल्मे मणिपुर मेघालय असाम में देखि जाती थी वही अब टाइम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।अब पूरे भारत में कोरियन फिल्मे और वेबसिरीज पसंद की रही है आइयें जानते है नए साल पर कौन कौन सी कोरियन सीरीज और शो हमें ओटीटी पर हिंदी में देखने को मिलेंगे।

सिंगल्स इन्फर्नो 4

अगर आपने इसके तीन सीजन को पहले ही देख लिया है और अब आपको इस शो के चौथे सीजन को देखना है। तो इसके नये सीजन के लिये आपको बहुत ज़ादा इंतज़ार नहीं करना होगा फाइनली इस नये सीजन की डेट निकल कर हमारे सामने आगयी है। यह कोरियन डेटिंग रियाल्टी शो हमें 2025 के पहले महीने 14 जनवरी से देखने को मिल जायेगा वो भी हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर ।

नाईट फ्लावर

Upcoming Korean Drama Netflix MX Player

PIC CREDIT X

इस शो को 12 जनवरी – 17 फ़रवरी, 2024 को रिलीज़ किया गया था इस मिस्ट्री कॉमेडी सीरीज में हमें टोटल 12 एपिसोड देखने को मिलेंगे। यह एक लम्बा शो है क्यों की इसके हर एक एपिसोड की रनिंग टाइम एक घंटे से ऊपर की रहने वाली है। यह सीरीज आपको हिंदी उर्दू में उर्दू फ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर जल्द ही देखने को मिल जायगी।

यूथ

यह एक मिस्ट्री कोमेडी ड्रामा फिल्म है यह सीरीज भी काफी लम्बी होने वाली है जिसमे हमें टोटल 26 एपिसोड दिखायी देंगे और हर एक एपिसोड की लेंथ 45 से 50 मिनट के बीच की होने वाली है। यह चाइनीज़ सीरीज आपको आने वाले नए साल की 2 जनवरी से अमेज़न एम एक्स प्लेयर पर देखने को मिल जायेगा।
इसे आप हिंदी के साथ तमिल और तेलगु भाषा में भी स्ट्रीम कर सकेंगे।

लाइव ऑन

यह एक कॉमेडी रोमांस ड्रामा शो है इस सीरीज में हमें टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलते है जिन एपिसोड की रनिंग टाइम होने वाली है लगभग एक घंटे के आस पास। यह कोरियन शो 6 जनवरी 2025 से एम एक्स प्लयेर पर हिंदी के साथ ही तमिल तेलगु कन्नड़ भाषा में देखने को मिलेगा।

READ MORE

thukra ke mera pyar में टोटल कितने एपिसोड हैं?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment