भारत में कोरियन और चाइनीज़ ड्रामा देखने का प्रचलन बहुत तेज़ी से रंग पकड़ता दिखाई दे रहा है। जहाँ पहले भारत में कोरियन फ़िल्में मणिपुर, मेघालय, असम में देखी जाती थीं, वहीं अब समय में काफ़ी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब पूरे भारत में कोरियन फ़िल्में और वेब सीरीज़ पसंद की जा रही हैं। आइए जानते हैं नए साल में कौन-कौन सी कोरियन और चाइनीज़ सीरीज़ और शो हमें ओटीटी पर हिंदी में देखने को मिलेंगे।
सिंगल्स इन्फर्नो 4
अगर आपने इसके तीन सीज़न को पहले ही देख लिया है और अब आपको इस शो के चौथे सीज़न को देखना है, तो इसके नए सीज़न के लिए आपको ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा। फाइनली इस नए सीज़न की डेट निकल कर हमारे सामने आ गई है। यह कोरियन डेटिंग रियलिटी शो हमें 2025 के पहले महीने, 14 जनवरी से देखने को मिल जाएगा, वो भी हिंदी डबिंग के साथ नेटफ्लिक्स पर।
नाइट फ्लावर
इस शो को 12 जनवरी – 17 फ़रवरी, 2024 को रिलीज़ किया गया था। इस मिस्ट्री कॉमेडी सीरीज़ में हमें टोटल 12 एपिसोड देखने को मिलेंगे। यह एक लंबा शो है क्योंकि इसके हर एक एपिसोड की रनिंग टाइम एक घंटे से ऊपर की रहने वाली है। यह सीरीज़ आपको हिंदी में जियोहॉटस्टार पर जल्द ही देखने को मिल जाएगी।
यूथ
यह एक मिस्ट्री कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ है। यह सीरीज़ भी काफ़ी लंबी होने वाली है, जिसमें हमें टोटल 26 एपिसोड दिखाए जाएँगे और हर एक एपिसोड की लंबाई 45 से 50 मिनट के बीच की होने वाली है। यह चाइनीज़ सीरीज़ आपको आने वाले नए साल की 2 जनवरी से एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिल जाएगी। इसे आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी स्ट्रीम कर सकेंगे।
लाइव ऑन
यह एक कॉमेडी रोमांस ड्रामा शो है। इस सीरीज़ में हमें टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलते हैं, जिन एपिसोड की रनिंग टाइम होने वाली है लगभग एक घंटे के आसपास। यह कोरियन शो 6 जनवरी 2025 से एमएक्स प्लेयर पर हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ भाषा में देखने को मिलेगा।
READ MORE


