अगर आपको सच्ची मोहब्बत है तो इसे बिलकुल भी मिस न करें

Love in 39 degrees Review in Hindi

Love in 39 degrees Review in Hindi:अमेजॉन प्राइम पर एक तुर्किश फिल्म रिलीज की गई है जिसका नाम लव इन 39 डिग्रीस। इस के निर्देशक हैं टुन्च साहिन और इसे उइगर सिरिन ने लिखा है। 1 घंटा 55 मिनट के शो में हमें आयसा आयसिन तुरान फुरकान एंडिक,एंडिकसेम,सेम दवरान देखने को मिलते हैं।

इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि अमेजॉन ने इसे हिंदी डब्ड में उपलब्ध कराया है। साथ ही इसकी हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी है। क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं आइये जानने की कोशिश करते है।

Love in 39 degrees Review in Hindi

PIC CREDIT IMDB

कहानी कमरू और फ़ातिह दो कैरेक्टर से शुरू होती है। जहां कमरू एक म्युज़िशियन और राईटर है तो दूसरी ओर फ़ातिह एक वकील की भूमिका में नजर आती है जो शादीशुदा जोड़ों को तलाक दिलवाती हैं।

अब कमरू को एक केस के सिलसिले में इस्तांबुल से इजमीर जाना पड़ता है जहां कमरू इजमीर के एयरपोर्ट पर पहुंचती हैं। वहां उन्हें पिकअप करने के लिए गाड़ी आती है वह गाड़ी फ़ातिह के पापा की ट्रैवल एजेंसी की होती है। अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है। जब उस कार को ड्राइव फ़ातिह कर रहा होता है।

अब कमरू पहले ही प्यार में धोखा खा चुकी है और उसको प्यार से भरोसा उठ चुका है अब इस ट्रेवल लव स्टोरी में क्या कमरू और फ़ातिह एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं आपको इस फिल्म को देखने के बाद ही पता लगेगा।

Love in 39 degrees Review in Hindi

PIC CREDIT IMDB

पॉजिटिव एंड नेगेटिव पॉइंट-

फिल्म के टाइटल को कहाँनी से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। हो सकता है तुर्किश मीनिंग में इसका कोई मतलब भले ही निकलता हो। जिस तरह से फिल्म में फ़ातिह और कमरू के ट्रैवल को दर्शाया गया है। वह कुछ जगहों पर हमें बॉलीवुड फिल्म कारवा और जिंदगी मिलेगी ना दोबारा फिल्म की याद ज़रुरु दिलाता है।

क्योंकि कहानी में एक टाइम वह आता है जब यह दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे की करीब आ जाते हैं। अगर आपको प्यार मोहब्बत वाली फिल्में देखना पसंद है या आप किसी के प्यार में डूबे हुए हैं तब यह फिल्म आपको डेफिनेटली बढिया लगेगी।

लेकिन अगर आपको प्यार मोहब्बत में इंटरेस्ट नहीं है तो कृपया इस फिल्म से थोड़ी दूरी बनाए रखें। क्योंकि फिल्म में न ही किसी भी प्रकार का सस्पेंस है और ना ही थ्रिलर देखने को मिलता है । कहानी पूरी तरह से रोमांटिक है।

निष्कर्ष-

अगर आप एक लव स्टोरी वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो डेफिनेटली या फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती है आईएमडीबी की तरफ से इसे 5. 4 की रेटिंग मिली है और फिल्में ड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2.

READ MORE

Girls Will Be Girls Review:मीरा और श्री की प्रेम कहानी बनी लव ट्राइंगल, वजह बनी खुद मीरा की माँ

Ibbani Tabbida Ileyali Review:एक दशक के बाद प्रेमी ढूंढने निकला अपना प्यार, क्या तलाश होगी पूरी?

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment