नी मैं सस कुट्टनी 2
नी मैं सस कुट्टनी 2 को 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था इस फिल्म में हमें अनीता देवगन,गुरप्रीत घुग्गी,करमजीत अनमोल,मेहताब विर्क,तनवी नेगी जैसे कलाकार देखने को मिले थे ।इसने बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया और अब इसके ओट प्रीमियर का इंतजार किया जा रहा है के साथ अन्य कलाकार भी देखने को मिले थे।
“नी मैं सस कुट्टनी” का यह दूसरा पार्ट है बहुत इंतजार के बाद अब आपको यह पंजाबी फिल्म 19 दिसंबर से चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी बात करें अगर इसके रिलीज़ टाइमिंग की तो इस फिल्म को चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सुबह 10: 55 मिनट पर 19 दिसंबर को रिलीज किया जाना है।
मां ओटीटी रिलीज डेट
पंजाबी फिल्म “मां” को भी सिनेमाघर में बहुत पहले रिलीज़ किया गया था। इसमें हमें दिव्या दत्ता के साथ-साथ गिप्पी ग्रेवाल जैसे कलाकार देखने को मिले थे इसका ओटीटी रिलीज का बहुत टाइम से इंतजार किया जा रहा है। इसे सागा स्टूडियो वाले ने बनाया था अब इसे आप केबल वन के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 20 दिसंबर से देख सकते हैं। बात करें अगर इस फिल्म के रिलीज़ टाइमिंग की तो यह आपको 19 दिसंबर को रात के 12:00 देखने को मिल जाएगी।
स्नोमैन
स्नोमैन फिल्म को 2 दिसंबर 2022 को रिलीज़ किया गया था इसमें हमें नीरू बाजवा के साथ-साथ राणा रणवीर जैसे अन्य कलाकार देखने को मिले थे इसको राणा रणबीर के द्वारा ही लिखा गया था और अमन खांडेकर ने फिल्म का निर्देशन किया और इसे प्रोड्यूस किया था गिप्पी ग्रेवाल ने सिनेमाघर में घरों में इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया था यही वजह है कि इसकी ओटीटी रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है इस फिल्म को भी सागा स्टूडियो वालों ने ही बनाया था अब इसके ओटीटी डेट को कंफर्म कर दिया गया है आप इसे 27 दिसंबर से केबल वन पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
READ MORE
जैकी चैन की आत्मसम्मान की लड़ाई 15 साल बाद लौट रही है कराटे किड फ्रेंचाइजी