फैमिली के साथ देखने से बचे ये 5 विवादित बॉलीवुड फिल्मे

5 controversial bollywood movies to avoid with family

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कुछ इस तरह की फिल्मे बनाई गई है जिनको देखने के बाद हमें ऐसा लगता है कि आखिर क्यों इन फिल्मो ने अपनी लिमिट को क्रॉस किया (लिमिट क्रॉस करने का मतलब यहां पर एडल्ट कंटेंट से है)

पर फिल्म देखने के बाद हमें यह पता लगता है कि अगर इस तरह के सीन को इन फिल्म में न दिखाया जाता,तो शायद ही इनको कोई देखता आइये जानते है कौन है यह 5 फिल्मे जिनको आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर नहीं देख सकते।

बिरयानी

नंबर पांच की लिस्ट में शामिल है फिल्म बिरयानी कहानी में एक ऐसी मुस्लिम लड़की की जिंदगी को दिखाया जाता है जिसकी ज़िंदगी संघर्षों से भरी हुई है। यह लड़की अपनी जिंदगी में बहुत सारी तकलीफों के साथ जूझ रही होती है। अब इन सभी तकलीफों से किस तरह से यह लड़की बाहर आती है इसको जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

फिल्म को इतने अच्छे ढ़ंग से प्रेजेंट किया गया है कि यह फिल्म कहीं पर भी आपको बोर नहीं करती आईएमडीबी की ओर से इस फिल्म को दिए जाते है 7.2 की रेटिंग फिल्म थोड़ी स्लो लगेगी पर हां देखी जा सकती है। आप इसे डेलीमोशन पर देख सकते हैं वो भी एक दम मुफ्त में।

डिस्पैच


चौथे नंबर पर आती है डिस्पैच जिसमें एक पत्रकार की कहानी को दिखाया गया है,जो एक सच का खुलासा करना चाहता है। यह मर्डर इन्वेस्टिगेशन कहां पर जाकर खत्म होता है यह आपको डिस्पैच फिल्म को zee5 पर देखने के बाद ही पता लगेगा।फिल्म में आप को इस रिपोर्टर के बहुत सारे अफेयर भी देखने को मिलते है।

पर हां इसको आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते आईएमडीबी की तरफ से इस फिल्म को रेटिंग दी गई है 5.1 यह फिल्म आपको ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होती नज़र आयेगी ।

गांडू

नंबर 3 पर जो फिल्म आती है उसका नाम है गांडू। फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी को दिखाया जाता है जिसे देखकर आपको गुस्सा आएगा ,गुस्सा इस लड़के पर इस बात के लिए आता है कि यह लड़का अपनी जिंदगी में क्या करना चाहता है इसको खुद पता नहीं इस लड़के को रैप करने का शौक है।

फिर वह एक लड़की से मिलता है तब इसकी जिंदगी में किस तरह के उतार चढ़ाव आते हैं वह आपको इस फिल्म को देखने के बाद ही पता लगेगा इसको भी आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते क्युकी फिल्म में भर-भर के एडल्ट सीन हमें देखने को मिलते है। आईएमडीबी की ओर से इसे 5.4 की रेटिंग दी गई है। यह आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेगी।

कॉस्मिक sx

दूसरे नंबर पर जो फिल्म आती है उसका नाम है कॉस्मिक sx इस फिल्म में आपको एक ऐसा ग्रुप देखने को मिलेगा जो SEX करना ही अपनी पूजा मानते है। इस फिल्म में हमें कुछ ऐसी चीज दिखाई गई है जो की अनप्रिडिक्टेबल है जिसे आप सोच भी नहीं सकते कि एक समुदाय ऐसा भी कर सकता है।

इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर नहीं देखें आईएमडीबी की तरफ से इसे 3.9 की रेटिंग मिली है और इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।

आगरा

नंबर एक पर आती है आगरा फिल्म आगरा। इस फिल्म के मेकर ने ही मनोज बाजपेई की डिस्पैच फिल्म को बनाया है जिसे आप ज़ी 5 पर देख सकते है। आगरा फिल्म के कंटेंट की वजह से इसे भारत में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी को दिखाया गया है जो दिमागी रूप से बीमार है।

यह लड़का जिस भी लड़की को देखता है उसे अपनी हवस का शिकार बनना चाहता है। हद तो तब हो जाती है जब यह अपनी फैमिली मेंबर को भी इस तरह से देखने लग जाता है।

इसकी बीमारी किस हद तक एक विकराल रूप ले लेती है यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखना होगी। इसको एक दम रियलिस्टिक वे में प्रेजेंट किया है जो कहीं से भी आपको बोर नहीं करती। 5.7 की रेटिंग के साथ आप इस फिल्म को डेलीमोशन पर फ्री में देख सकते हैं।

READ MORE

Barroz:ये मोहनलाल की क्रेटिवटी है या मलयालम सिनेमा का जादू

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment