Rudhiram Movie Review:लड़कीकुत्ता और किडनैपर,हर मोड़ पर चौकायेगी यह कहानी

Rudhiram Movie Review

राइजिंग स्टूडियो द्वारा बनाई गई एक फिल्म जिसे तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ भाषा में 13 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है। इस ड्रामा फिल्म को देखने के लिए आपको 2 घंटा 4 मिनट का टाइम देना होगा जिसमें आपको खूब सारा एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा।

इस फ़िल्म के निर्देशक है जिशो लोन एंटनी,जोमन के जोसफ और क्रिस थॉमस मावेली। फिल्म की कहानी के लेखक हैं जिशो लोन एंटोनी और जोसेफ किरण जॉर्ज। इस ड्रामा फ़िल्म में आपको मुख्य कलाकारों में आपको कुमार दास टी एन, रमेश वर्मा,पीके बाबू, उमा केपी,रेम्या वलसाला, एलन प्राक, अपर्णा बाल मुरली, राज बी शेट्टी आदि जैसे कलाकार नजर आएंगे।

आईए जानते हैं कैसी है इस फ़िल्म की कहानी, क्या आपको इस फिल्म को अपना कीमती समय देना चाहिेए या नहीं।

फिल्म की कहानी-

इस एक्शन थ्रीलर फ़िल्म की कहानी की शुरुआत मुख्यता डो किरदारों से होती है जिसमें से पहला है स्वाति (अपर्णा बालमुरली) और दूसरा किरदार है मैथ्यु (राज बी शेट्टी) का रोल। स्वाति फ़िल्म की मुख्य फीमेल करैक्टर है जिसको मैथ्यु के द्वारा किडनैप कर लिया जाता है।शुरू में दिखाते है कि कैसे मेथ्यु के द्वारा एक भयानक और दिल दहलाने वला माहौल पूरी फ़िल्म में तैयार किया जाता है।

फ़िल्म के पहले पार्ट में आपको मैथ्यु के द्वारा स्वाति को किडनैप करने की कहानी के साथ एक अच्छी स्टोरी बिल्ड अप देखने को मिलेगी। जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ेगी अपको ये पता लगेगा कि कहानी सिर्फ इन दोनों पर ही ख़त्म नहीं होती है बल्कि कहानी में आपको सेक्सुअल हरासमेंट से जुड़े मुद्दे भी देखने को मिलेंगे जो एक्चुअल में किसी भी तरह से फ़िल्म में होते हुए नहीं दिखेंगे। सिर्फ कहानी का बेस तैयार करने के लिए इन सब टॉपिक्स को फ़िल्म में इन्क्लुड किया गया है।

क्या स्वाति खुद को इस किडनैपर के चंगुल से सेफ कर पायेगी या नहीं,ये सब जानने के लिए आपको इस फ़िल्म को देखना होगा जो आपको थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।

कैसा है प्रोडक्शन?

अगर कोई फ़िल्म एक लो बजट में बनने के बाद भी एक अच्छी फ़िल्म में गिनी जारही है तो वो वास्तव में अच्छी फ़िल्म होती है और उन्हीं अच्छी फिल्मों में से एक है रुधिरम फ़िल्म जिसे रिलीज़ होते ही imdb पर 9.4* की रेटिंग मिल गयी है।

निष्कर्ष : अगर आप थ्रीलर सस्पेंस और मिस्ट्री के साथ साथ कुछ एक्शन सीन्स के साथ भी एक अच्छो फ़िल्म देखना चाहते है तो ये फ़िल्म आपके लिए है। फ़िल्म को बहुत ज़्याफा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ न देखें। हमारी तरफ से इस फ़िल्म को 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Newtopia Release date:आरहा है कोरियन इंडस्ट्री में थ्रीलर ड्रामा का बाप जोंबी के तड़के के साथ

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment