देखिये इस विडिओ में शाहरुख और दिलजीत का धमाकेदार कोलैबोरेशन

Don 3 big update Shahrukh khan diljit dosanjh

Don 3 big update Shahrukh khan diljit dosanjh:फरहान अख्तर, फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार और फिल्म निर्माता है जिन्होंने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, भाग मिल्खा भाग, दिल धड़कने दो,लक बाय चांस,वजीर और सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव जैसी कई फिल्में बनाई।

इसी साल कुछ महीनो पहले फरहान अख्तर ने राजशमानी को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में,अपने करियर की बेस्ट फ्रेंचाइजी “डॉन” जिसका तीसरा पार्ट अपने प्रोडक्शन के प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है की कास्टिंग को लेकर कुछ ऐसी बातें बोली थी जिसकी वजह से इस फ्रेंचाइजी के फैंस को बड़ा झटका लगा था।

अगर आप सिनेमा के शौकीन है तो यह बात पक्की है कि डॉन फ्रेंचाइजी आपकी फेवरेट फिल्मों में से एक है और यह बात भी हंड्रेड परसेंट पक्की है कि डॉन फिल्म आपकी इसीलिए फेवरेट है क्योंकि उसमें शाहरुख खान जैसे कलाकार है।

क्या था फरहान अख्तर का डॉन 3 कास्टिंग के लिए बयान-

आपको बता दे फरहान अख्तर फिल्म इंडस्ट्री के वह बेहतरीन फिल्म मेकर है जिन्होंने डॉन फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में बनाई है जिसमें आपको मेन लीड रोल में फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान, शाहरुख खान देखने को मिले थे और दोनों फिल्मों की कास्टिंग को लेकर फरहान अख्तर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली पसंद शाहरुख खान ना होकर दूसरे कलाकार थे जैसे दो 2 के लिए रितिक रोशन।

लेकिन शाहरुख खान का टैलेंट फरहान अख्तर को अपना फैसला बदलने पर मजबूर करने में सहायक सिद्ध हुआ। फरहान अख्तर खुद बताते हैं कि शाहरुख खान की एक्टिंग जो खुद का भी मजाक उड़ा सकते हैं एक वर्सटाइल एक्टर है, जिन्हें डॉन के कैरेक्टर के लिए रिप्लेस करने के लिए कोई और कलाकार नजर नहीं आया।

नए टैलेंट को देना चाहते थे मौका –

अपने इंटरव्यू में डॉन 3 में शाहरुख खान की नमौजूदगी पर पूछे गए सवाल का जवाब फरहान अख्तर ने यह कह कर दिया था कि वह चाहते हैं कि नए टैलेंट को भी मौका मिले आगे बढ़ने का इसलिए उन्होंने डॉन 3 के लिए शाहरुख खान को न चुनकर किसी और को मौका देने का फैसला किया है।

दिलजीत दोसाँझ ने फैन्स की उम्मीद को दी 100% कन्फर्मेशन –

दिलजीत दोसांझ फिल्मी दुनिया के एक बहुत ही बेहतरीन और वर्सेटाइल पंजाबी सिंगर और एक्टर जिनकी एक बहुत लम्बी फैन फॉलोइंग लिस्ट है हाल ही में अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक टीजर वीडियो शेयर करके फैन्स के दिल को खुश कर दिया है।

क्या फरहान ने एक बार फिर बदला अपना फैसला?

जो वीडियो दिलजीत दोसांझ ने शेयर की है उससे पूरी उम्मीद है कि फिल्म मेकर फरहान अख्तर फिल्म की कास्टिंग को लेकर डॉन 2 की तरह इस बार फिर अपना फैसला बदल चुके हैं। अगर आप srk के फैन है और आपने अभी तक दिलजीत दोसांझ की ये वीडियो नहीं देखी है तो जल्दी देखे जिसे देखकर आपको एक अलग लेवल की खुशी मिलने वाली है।

दिलजीत दोसांझ और किंग खान का कोलैबोरेशन –

दिलजीत दोसांझ ने एक्स पर जो वीडियो शेयर की है उसमें आपको बैकग्राउंड में शाहरुख खान की आवाज में एक दमदार डायलॉग सुनाई देगा जिसे देखकर फैन्स के दिलों में खुशी की एक अलग तरंग दौड़ गई है क्योंकि इस वीडियो को देखकर इस बात की कन्फर्मेशन तो पक्की है कि डॉन 3 में शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं। जिस तरह का दमदार डायलॉग उन्होंने इस टीजर वीडियो में बोला है उससे पता लगता है कि डॉन 3 में डॉन का किरदार पुष्पा 2 को भी पछाड़ने वाला है

दिलजीत दोसांझ के वीडियो, एसआरके का डायलॉग-

दिलजीत दोसांझ ने जो वीडियो शेयर की है उसमें शाहरुख खान क्या आवाज में आपको एक डायलॉग सुनाई देगा जिसमें वह बोलते हैं कि –

“पुरानी कहावत है कि सबसे ऊपर जाना है तो बहुत सारी मेहनत चाहिए,लेकिन अगर सबसे ऊपर टिकना है तो मां की दुआ चाहिए;
तुम्हारा मुझ तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि धूल चाहे जितनी भी ऊंची चली जाए लेकिन आसमान को गंदा करना नामुमकिन है। “

इस वीडियो से फैंस के दिलों में खुशी की तरंग तो जाग उठी है और फैन्स ने फिल्म की कामयाबी को लेकर अलग-अलग कयास लगाना भी शुरू कर दिए हैं लेकिन जब तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आ जाती तब तक थोड़ा इंतजार करना होगा।

READ MORE

Bandish Bandits Season 2: म्यूजिक की दुनिया में डूब जाने को हो जाइये तैयार

ठुकरा के मेरा प्यार: क्या आएगा इसका सीजन 2 क्या होगी इसकी आगे की कहानी जानिए

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment