जियोहॉटस्टार के फेमस शो ठुकरा के मेरा प्यार का नाम सभी दर्शकों की ज़ुबान पर है, फिर चाहे वे जियोहॉटस्टार के सब्सक्राइबर हों या न हों।
शो का जुनून कुछ इस कदर लोगों के ज़हनों और दिल में छाया हुआ है कि लोग बेसब्री से इसके आने वाले एपिसोड्स का इंतज़ार कर रहे हैं।
हालांकि, हम आपको बता दें कि वेब सीरीज़ ठुकरा के मेरा प्यार के 15 एपिसोड्स पहले ही रिलीज़ किए जा चुके हैं, और आज फाइनली 18 सितंबर 2025 को इसके बचे हुए एपिसोड्स को रिलीज़ कर दिया गया है, जिनका रिव्यू जानने को मिलेगा आपको हमारे इस आर्टिकल में।
कहानी
एपिसोड 16 की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पर इसके 15वें एपिसोड का अंत किया गया था। जिसमें दोनों चौहान भाई, मनोहर और पुष्कर, पुलिस से बचकर भाग रहे थे।
लेकिन अब इस नए एपिसोड में इन दोनों चौहान भाइयों ने खुद को पुलिस के पास सरेंडर कर दिया है, जिससे वे अपनी जान बचा सकें। क्योंकि वे दोनों जानते थे कि यह जाल उन्हें फंसाने के लिए बुना जा रहा है, और इसके पीछे किसका हाथ है, वो आपको सीरीज़ देखकर पता लगाना है। हालांकि, कहानी में एक नया ट्विस्ट तब देखने को मिलता है, जब जेल के भीतर ही दोनों चौहान भाइयों में से बड़े भाई की मृत्यु हो जाती है।
जेल के अंदर कैसे बड़े चौहान की मौत हो जाती है, यह भी एक गहरा रहस्य है। हालांकि, छोटे चौहान यानी पुष्कर सब कुछ जानते हुए भी खुद को काफी कमज़ोर पाता है। क्योंकि बड़े भाई के जाने से और मंत्री के सत्ता में आने से चौहानों का दबदबा काफी कम हो चुका था। इसी तरह से कहानी आगे बढ़ती है, और इसके एपिसोड 17 में डीएम निवास की एक पार्टी में शान्विका के पति को इनविटेशन दिया जाता है, जहां पर कुलदीप और शान्विका का आमना-सामना फिर से होता है।
अब आते हैं हम सीधे शो के 18वें एपिसोड पर। जिसमें आपको काफी हलचल देखने को मिलती है। जहां पर पुष्कर चौहान को यह पता नहीं है कि उसके साथ आगे क्या-क्या होने वाला है, जिसे वह अपना समझता था, वही असली गद्दार है।
शो के 19वें एपिसोड के अंत में यह एक बहुत बड़ा खुलासा करता है, जिसे जानकर आपके पैरों तले ज़मीन निकल जाएगी, और आप सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसा आखिर कैसे हो सकता है। जिसे जानने के लिए आपको देखना पड़ेगा इसका एपिसोड 19, जो कि जियोहॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
निष्कर्ष
शो के क्लाइमेक्स की बात करें तो यह काफी अनप्रेडिक्टेबल है। जिसका अंत आपके ज़हन में बहुत सारे सवाल छोड़कर जाता है, जिसे आप काफी समय तक भूल न सकेंगे।
एपिसोड 20 रिलीज़ डेट
ठुकरा के मेरा प्यार सीरीज़ के एपिसोड 20 की रिलीज़ डेट की बात की जाए, तो इस पर कुछ भी कहना अभी उचित नहीं होगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस शो का अगला एपिसोड कब रिलीज़ होगा, तो हमारी वेबसाइट फिल्मीड्रिप पर बने रहें। फिल्मों और वेब सीरीज़ से जुड़ी सभी खबरें सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी ज्वाइन करें।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
टाइम की है कमी नहीं पढ़ सकते पूरी नॉवेल तो,आज ही देखें नॉवेल पर बना 8.3 स्टार की रेटिंग वाला यह शो