तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की आगामी राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2025 से रिलीज़ किया जा रहा है।
एस. शंकर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स और ज़ी स्टूडियोज़ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। अभी इस फिल्म का अनुमानित बजट तकरीबन 400 से 500 करोड़ बताया जा रहा है।
फिल्म में हमें राम चरण के साथ एसजे सूर्या, कियारा आडवाणी, श्रीकांत, सुनील, समुथिरकानी, अंजलि दिखाई देंगे। यह फिल्म बड़े बजट की होने की वजह से शूटिंग को भी एक भव्य रूप दिया गया है।
राम चरण नॉर्थ से साउथ तक फिल्म की शूटिंग करते दिखे, जिनमें चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, विशाखापट्टनम शामिल हैं, इसके साथ ही इसकी आउटडोर शूटिंग न्यूज़ीलैंड में भी की गई।
इस फिल्म में राम चरण को एक आईएएस अधिकारी के रूप में दिखाया जाएगा, जो देश से गंदी राजनीति को जड़ से खत्म करना चाहता है। वह पानी जैसी बेसिक चीजों के लिए संघर्ष करते हुए अपने गांव वालों के लिए लड़ता दिखाया जाने वाला है।
एस. शंकर पहले ही अपनी फिल्म अपरिचित और इंडियन के माध्यम से देश को एक अच्छा संदेश देने की कोशिश कर चुके हैं।
फिल्म के एक 7 मिनट के एक्शन सीन को फिल्माने में 70 करोड़ रुपये का खर्च आया है, और इसके गानों पर भी 40 से 50 करोड़ रुपये तक का खर्च किया गया है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी गेम चेंजर
गेम चेंजर फिल्म के राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने तकरीबन 105 करोड़ की डील के साथ खरीद लिए हैं। प्राइम वीडियो के लिए यह सौदा बहुत बड़ा नहीं है, क्योंकि प्राइम वीडियो अपनी फिल्मों के लिए इससे भी महंगी डील कर चुकी है।
यह फिल्म आपको अमेज़न प्राइम वीडियो पर अप्रैल 2025 के मध्य में देखने को मिलेगी, अगर इसका ओरिजिनल प्रिंट लीक नहीं किया जाता। मेकर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस वक्त यह है कि फिल्म के रिलीज़ होते ही फिल्मों का ओरिजिनल प्रिंट लीक कर दिया जाता है, जैसा कि हाल ही में हमने सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में देखा है, जिनका ओरिजिनल प्रिंट ऑनलाइन लीक कर दिया गया, जिस कारण प्राइम वीडियो को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
ठुकरा के मेरा प्यार जैसी कहानी का बदला: 2017 की इस फिल्म में देखें पूरा इंतकाम”


